शिमला/ दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां के एक बड़े नेता के दो करीबियों को ईडी ने गिरफ्तार किया है. ईडी की तरफ से बीते कुछ माह पहले कांगड़ा में अवैध खनन के आरोपों के चलते रेड भी डाली गई थी और अब ज्ञानचंद और संजय धीमान नाम के दो लोगों को अवैध खनन के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ राजनेता का ज्ञानचंद बेहद करीबी और जानकर है. जांच के दौरान पता चला कि हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक गलियारे से भी आरोपियों का कनेक्शन जुड़ा हुआ है. ईडी सूत्रों के मुताबिक शुरूआती जांच में ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिससे पता चलता है कि ये दोनों करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल हैं.
ईडी सूत्र के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के दौरान 4 जुलाई को ईडी ने हिमाचल के कांगड़ा स्थित ज्वाला स्टोन क्रेशर के यहां सर्च ऑपरेशन चलाया था. ये कंपनी ज्ञानचंद के नाम पर है.
Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Directorate of Enforcement, Enforcement directorate, Illegal Mining, Sand Mining
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 11:28 IST