शिमला. हिमाचल प्रदेश में सूखा कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ रहा है. साल के शुरुआती महीनों से ही इस बार बारिश बहुत कम रही है. अक्टूबर माह में 97 प्रतिशत कम बारिश, तो नवंबर माह में 99 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. नवंबर माह में यह आलम बीते 7 वर्षों से चला आ रहा है. 2016 में नवम्बर माह में 100 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी. सूखे के कारण जहां लोगों की सेहत पर असर पड़ता है, तो वहीं इससे खेती पर भी बहुत अधिक असर देखने को मिलता है. इस वर्ष सूखे की मार के कारण, उपज भी बहुत कम हुई है. इसके साथ ही सूखी ठंड बढ़ने के कारण कई लोग वायरल, सुखी खांसी और कई प्रकार के इन्फेक्शन का शिकार हो रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने लोकल 18 को बताया कि हिमाचल प्रदेश में बीते 7 वर्षों से नवंबर माह में ड्राई स्पेल चल रहा है. इस वर्ष नवंबर माह में मात्र 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
40 से 50 साल में सबसे लंबा ड्राई स्पेल
हिमाचल प्रदेश में नवंबर माह में मौजूदा समय तक 0.2 mm की बारिश देखने को मिली है, जबकि सामान्य बारिश 19.7 मिलीमीटर के आसपास रहती है. यह बारिश 99% कम रही है. बीते 7 वर्षों की बात करें तो 2016 में नवंबर के महीने में कोई भी बारिश दर्ज नहीं की गई थी. इससे पहले 2011 में 0.3 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली थी. इसके अलावा 2005 में भी प्रदेश में 0.3 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली थी. 1994 में 0.1 मिलीमीटर, 1970 और 1975 में 0.2 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली थी. आंकड़ों के अनुसार देखा जाए, तो पिछले 40 से 50 वर्षों में, 7 साल ऐसे है जिसमें नवंबर के महीने में हिमाचल प्रदेश में 99 प्रतिशत कम बारिश देखने को मिली है.
Tags: Himachal news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 16:43 IST