हिमालय में मिली सांपों की नई प्रजाति, जानिए क्यों दिया एक्टर डिकैप्रियो का नाम

2 hours ago 1

New snake taxon named aft DiCaprio: हिमालय में सांप की एक प्रजाति खोजी गई है. इसका नामकरण ऑस्कर पुरस्कार विजेता हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो के नाम पर किया गया है. सांप की नई प्रजाति, ‘एंगुइकुलस डिकैप्रियोई’ का रहने का ठिकाना मध्य नेपाल से हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले तक है. जबकि ऐसी दूसरी प्रजाति ‘एंगुइकुलस रप्पी’ सिक्किम, भूटान और अरुणाचल प्रदेश में पायी जाती है. इसको टाइटैनिक फिल्म के हीरो डिकैप्रियो का नाम देने की वजह उनकी पर्यावरण में गहरी दिलचस्पी है. 

सांप की नई प्रजाति ‘एंगुइकुलस डिकैप्रियो’ की खोज भारत, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम के शोधकर्ताओं की टीम ने पश्चिमी हिमालय में 2020 में की थी. जब वे भारत के सरीसृपों पर एक परियोजना के हिस्से के रूप में सांपों की कम-ज्ञात प्रजातियों की खोज कर रहे थे. शोधकर्ताओं ने बताया कि ये सांप ज्यादातर मई के अंत से अगस्त तक सक्रिय रहते हैं और साल के अन्य समय में नहीं पाए जाते हैं. इस प्रजाति के बारे में जीव विज्ञानियों को कुछ भी ज्यादा मालूम नहीं है. ‘एंगुइकुलस रप्पी’ दुर्लभ है और पिछले कुछ दशकों में इसे कहीं नहीं देखा गया है. 

ये भी पढ़ें– Explainer: क्या ब्रिक्स आने वाले समय में दुनिया का सबसे दमदार संगठन होगा, जी-7 को छोड़ देगा पीछे?

पर्यावरण को लेकर जागरूक हैं डिकैप्रियो
शोधकर्ताओं की खोज और नई प्रजाति का अध्ययन इसी हफ्ते साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुआ था. शोधकर्ताओं ने नई प्रजाति को ‘एंगुइकुलस’ नामक एक नए जीनस के तहत वर्गीकृत किया, जिसका लैटिन में अर्थ है ‘छोटा सांप’. अध्ययन में कहा गया है, ” सांप को डिकैप्रियो नाम अमेरिकी अभिनेता और पर्यावरणविद् लियोनार्डो डिकैप्रियो का सम्मान करने के लिए दिया गया है. दुनिया में जैव विविधता की हानि, जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसे मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने में डिकैप्रियो का नाम लिया जाता है. हॉलीवुड स्टार प्रदूषण कम करने और जीवों को बचाने में काफी योगदान देते हैं. इसके अलावा सांपों के संरक्षण के लिए बड़ा फंड भी देते हैं. इसी के चलते इस नए सांप का नाम अभिनेता के नाम पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Explainer: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान हवा में ही ईंधन क्यों गिरा देते हैं, कहां जाता है वो फ्यूल?

एक्टर ने शोध के लिए दिया धन
इसके अलावा, लियोनार्डो डिकैप्रियो ने हिमालयी क्षेत्र में संरक्षण गतिविधियों और अनुसंधान के लिए धन उपलब्ध कराया है. सामान्य नाम ‘डिकैप्रियोज हिमालयन स्नेक’ सुझाया गया है. अपने चल रहे प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में, शोधकर्ताओं की टीम हिमाचल प्रदेश में स्थित पश्चिमी हिमालय के पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा कर रही थी, जब उन्हें कीचड़ वाली सड़क पर कुछ भूरे रंग के सांप मिले.

किया गया डीएनए विश्लेषण
अध्ययन में कहा गया है, ” इन सांपों को धूप सेंकते हुए देखा गया और पकड़े जाने तक वे हिलेडुले नहीं. उन्होंने काटने का कोई प्रयास नहीं किया.” इन सांपों के अध्ययन, उनके डीएनए विश्लेषण और अन्य सांपों से तुलना के कारण नई प्रजाति की खोज हुई. मिजोरम विश्वविद्यालय में प्राणीशास्त्र विभाग के प्रोफेसर और शोधकर्ताओं की टीम के सदस्य एचटी लालरेमसांगा ने कहा, “हिमाचल प्रदेश के चंबा और कुल्लू जैसे क्षेत्रों में पाए जाने के अलावा, नई प्रजाति उत्तराखंड के नैनीताल और नेपाल के चितवन राष्ट्रीय उद्यान में भी पाई गई है.” 

ये भी पढ़ें- Explainer: जहरीली शराब पीने से लोग अंधे हो जाते हैं? जानें कौन सा केमिकल इसका जिम्मेदार

केवल 22 इंच तक लंबाई
टीम में अन्य शोधकर्ता जीशान ए मिर्जा, वीरेंद्र के भारद्वाज, सौनक पाल, गर्नोट वोगेल, पैट्रिक डी कैंपबेल और हर्षिल पटेल थे. अध्ययन के अनुसार, दर्जनों दांतों वाली नई प्रजाति छोटे आकार की है. इनकी लंबाई लगभग 22 इंच तक बढ़ती है. इसमें छोटे गहरे भूरे रंग के धब्बों के साथ चौड़ी कॉलर, मजबूत खोपड़ी और खड़ी गुंबददार थूथन होती है. वे समुद्र तल से लगभग 6,000 फीट की ऊंचाई पर रहते हैं.

Tags: Cobra snake, Hollywood movies, Hollywood stars, Snake man

FIRST PUBLISHED :

October 25, 2024, 12:49 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article