गोड्डा
आदित्य आनंद/गोड्डा:गोड्डा के महगामा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच काटें की टक्कर दिखाई पड़ रही है. यहां महागामा के दहिया मोड़ में लोगों का रुख महागठबंधन की ओर दिखाई दे रहा है. महागामा विधानसभा क्षेत्र में वे लोग इस बार कांग्रेस को सपोर्ट कर रहे है. इससे पहले भी कांग्रेस की सरकार थी है. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने उनके क्षेत्र में काफी काम किया है. जहां ग्रामीण क्षेत्र की लगभग मूलभूत सुविधाओं को पूरा कर दिया गया है. जैसे सड़क, बिजली,पानी जैसी सुविधाएं मिल रही है.
महगामा विधानसभा क्षेत्र के मलियाचक गांव के मो परवेज ने बताया कि हेमंत सोरेन सरकार ने उन्हें मैया सम्मान योजना से लाभान्वित किया. जिसमें उनके घर में सात महिलाएं हैं और सातों को हर महीने 7,000 रूपए मिला रहा है. वहीं उनके घर का 50 हजार रूपए के करीब बिजली बिल भी इस सरकार में माफ हो गया.इसके साथ परवेज ने कहा कि इन योजनाओं का लाभी उन्हें और पहले मिलता लेकिन भाजपा सरकार ने षडयंत्र कर हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया इस वजह से हमारी योजनाएं विलंब से हमारे तक पहुंची.
मैया सम्मान योजना का लाभ
वहीं मो सद्दाम ने बताया कि उनके पिताजी किसान है. जिन्होंने लाख रुपए किसान लोन लिया था. फसल में मारा हो जाने के कारण पूंजी भी भी उठ पाया था.जिस वजह से उनके परिवार के ऊपर काफी कर्जा हो गया था, लेकिन वो कर्जा भी हेमंत सोरेन की सरकार में माफ हो गया. इसलिए वे हेमंत सोरेन को समर्थन कर रहे है.
गांव में ट्रांसफार्मर बदलवाया
वहीं हसन करहरिया गांव के शहादत हुसैन ने बताया कि उनके गांव में वर्षों से कमजोर ट्रांसफार्मर लगा हुआ था. जिस वजह से बार बार ट्रांसफार्मर उड़ जाने की वजह से गांव में महीनो लाइट नहीं रहती थी. लेकिन, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने जब से गांव में ट्रांसफार्मर बदलवाया उस समय अब गांव की बिजली काफी अच्छी रहती है.इसलिए वह कांग्रेस को समर्थन दे थे है .
Tags: Godda news, Hindi news, Jharkhand predetermination 2024, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 17:07 IST