हैदराबादः हैदराबाद या भाग्यनगर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. हैदराबाद में आयोजित लोकमंथन 2024 के नीचे हैदराबाद की जगह भाग्य नगर लिखा हुआ था. कहा जा रहा है लोकमंथन कार्यक्रम भाग्य नगर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी का रुख और अधिक स्पष्ट हो गया है. अब इस बात को लेकर फिर से बहस तेज हो चुकी है. इस पर हैदराबाद की जनता का क्या कहना है आईए जानते हैं.
लोकल 18 ने हैदराबाद की सड़कों पर लोगों से सवाल किया. इस पर जावेद का कहना था कि, नाम से क्या होता है क्या नाम बदलें से पैसे मिलते नहीं ना क्या नाम बदलने से लोगों को रोज़गार मिलता नहीं ना. पहले कमाई का जरिया बनाओ नाम से कुछ नहीं होता. वहीं, एक ने बताता कि की भाग्यनगर हो या हैदराबाद जो पहले से चला आ रहा है वही चलना चाहिए. ऐसे नाम से कुछ नहीं होता. एक शख्स ने बताता कि ये सब नॉर्थ इंडिया में होता है. यहां सब मिलकर रहते हैं. हिंदू-मुस्लिम सब एक है. नाम यहां नहीं बदलेगा जो नाम है वही रहेगा. नाम बदलने से कुछ नहीं होता विकास होना चाहिए. उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किया गया. लेकिन आज भी लोग इलाहाबाद ही कहते हैं.
पहले भी दिया गया है नाम बदलने का बयान
पहले भी तेलांगना चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था की सरकार बनी तो हैदराबाद का नाम बदल कर भाग्यनगर कर दिया जायेगा. उस समय भी नाम को लेकर बहस शुरु हुई थी और आज भी ये नाम चर्चा का विषय बना हुआ है.
हैदराबाद या भाग्यनगर क्या है सच्चाई?
आज भी इतिहासकार अलग अलग तर्क देते है. हैदराबाद 1596 के समय इसका नाम फरखुंडा था, यह एक फ़ारसी शब्द है जिसका अर्थ होता है में लकी सिटी या भाग्यनगर. कुछ लोग इसको भाग्य लक्ष्मी मन्दिर से जोड़ कर देखते है तो वही कुछ इतिहासकारों का कहना है कि पहले से ही हैदराबाद नाम था.
Tags: Hyderabad News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 14:23 IST