/
/
/
Godda Weather Update: हो जाएं तैयार! गोड्डा में ठंड मचाएगी बवाल, जानिए आज के मौसम का हाल
गोड्डा
Godda Weather Update: नवंबर महीना खत्म होने वाला है, लेकिन हर बार जैसे इस महिने में लोगों को परेशान करती है, ऐसा नहीं द ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 23, 2024, 14:57 IST
गोड्डा. नवंबर का महीना बीतने को है,लेकिन अब तक गोड्डा में ठंड का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. हल्की-फुल्की ठंड में लोग मौसम का आनंद ले रहे है, लेकिन गोड्डा के कृषि मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 5 दिन तक गोड्डा में ठंड का खास प्रभाव देखने को मिल सकता है, जहां गोड्डा जिले में हल्के मध्यम दर्जे के धुंध देखने को मिल सकता है. और शीतलहरी हवा के साथ ठंड भी बढ़ेगा.इसके साथ बीते कल की बात करें तो गोड्डा का तापमान अधिकतम 29°C तक रहा. वहीं आने वाले 5 दिन के बाद घने कोहरे के साथ बादल भी छाए रहेंगे.
वहीं गोड्डा के कृषि मौसम वैज्ञानिक राजनीश प्रसाद राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक शुरुआती ठंड गोड्डा में देखने को मिल सकती है. और इसके साथ 5 दिनों के बाद ठंड बढ़ सकती है.जिले लेकर जिले वासी ठंड से बचने लिए खुद का खासा ध्यान रखे.5 दिनों के बाद गोड्डा में ठंड इस प्रकार बढ़ने की संभावना है कि अलाव की व्यवस्था भी करनी पड़ेगी.
पशुआलय को जुट के बारे से ढकें
वहीं कृषि मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा जिले वासियों से अपील की गई है कि आने वाले 5 दिनों के बाद ठंड बढ़ सकती है.जिसको लेकर जलावन की व्यवस्था सुरक्षित कर लें. वही बदलते मौसम के साथ पारंपरिक और सब्जी के फसल में भी कीड़ा लगने की संभावना होती है.जिसपर किसान इसका विशेष ध्यान रखे. और पशु पलक अपने पशुओं के रहने की व्यवस्था भी दुरुस्त कर लें. पशुआलय को जुट के बारे से ढक दें. जिससे शीतलहरी हवा से पशुओं को बचाया जा सके.
Editer- Anuj Singh
Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Weather updates
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 14:57 IST