Agency:IANS
Last Updated:February 11, 2025, 23:43 IST
अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि लैम रिसर्च भारत में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो पीएम मोदी के सेमीकंडक्टर विजन में बड़ा विश्वास है.
![10 हजार करोड़ निवेश करने जा रही यह अमेरिकी कंपनी 10 हजार करोड़ निवेश करने जा रही यह अमेरिकी कंपनी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/ashwini-vaishnaw-2025-02-1f7d03f420b6d000cf1fb71ec400fee7.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
(पीटीआई फोटो)
नई दिल्ली. सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में देश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की पूरी कोशिश है. इस बीच देश में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को लेकर बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार को ऐलान किया कि अमेरिका की सेमीकंडक्टर कंपनी लैम रिसर्च (Lam Research) भारत में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
लैम रिसर्च कॉर्पोरेशन ने पिछले साल भारत में अपने ग्लोबल चिप निर्माण इक्विपमेंट सप्लाई चेन का विस्तार करने की योजना की घोषणा की थी. वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमारी सेमीकंडक्टर यात्रा में एक और मील का पत्थर: लैम रिसर्च ने भारत में 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बड़े निवेश की घोषणा की है. प्रधानमंत्री @narendramodi जी के सेमीकंडक्टर विजन में बड़ा विश्वास.”
One much milestone successful our semiconductor journey: Lam Research announces large concern of implicit Rs 10,000 cr successful India. Big ballot of assurance successful PM @narendramodi Ji’s semiconductor vision.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 11, 2025
पिछले साल, लैम रिसर्च कॉर्पोरेशन ने भारतीय सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के साथ मिलकर देश में 2,800 छात्रों को अपस्किल करने के लिए लगभग 241 करोड़ रुपये के सॉफ्टवेयर लाइसेंस देने का वादा किया था, ताकि भविष्य के लिए तैयार वर्कफोर्स तैयार किया जा सके.
‘मेक इन इंडिया’ का एक अहम हिस्सा
देश में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग बेस स्थापित करना ‘मेक इन इंडिया’ का एक अहम हिस्सा रहा है, जिसे भारत पिछले 6 दशकों से हासिल करने की कोशिश कर रहा है. भारत सेमीकंडक्टर मिशन की शुरुआत और 5 प्रमुख प्रोजेक्ट्स की मंजूरी के साथ, जिनमें माइक्रोन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की 2 प्रोजेक्ट्स, सीजी पावर की एक प्रोजेक्ट और केन्स की अंतिम प्रोजेक्ट शामिल हैं, देश में सेमीकंडक्टर का एक रियल मैन्युफैक्चरिंग बेस स्थापित किया जा रहा है.
सेमीकंडक्टर मार्केट 2030 तक 103.4 अरब डॉलर तक बढ़ने का अनुमान
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) के अनुसार, भारत का सेमीकंडक्टर मार्केट 2030 तक 103.4 अरब डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है, जो 400 अरब डॉलर से ज्यादा के इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट को पावर देगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 23:43 IST