Last Updated:February 12, 2025, 02:04 IST
युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया है.उनकी जगह भारत की 15 सदस्यीय टीम में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी की अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं. लो...और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने स्कवॉड में 2 बदलाव किए हैं. लोअर बैक इंजरी के चलते स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है जबकि युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला. आईसीसी ने सभी टीमों को अपने स्क्वॉड में बदलाव की आखिरी तारीख 12 फरवरी रखी थी जो खत्म हो चुकी है. भारत ने डेडलाइन खत्म होने के कुछ मिनट बाद बुमराह की फिटनेस पर अपडेट दिया. वरुण ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. उनको जगह देने के लिए यशस्वी को कुर्बानी देनी पड़ी.जिन्होंने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में डेब्यू किया था.
भारत ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी थी उसमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को शामिल किया था. लेकिन अचानक भारतीय बोर्ड ने यशस्वी को मेन स्क्वॉड से बाहर कर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को शामिल कर लिया. यशस्वी और वरुण इस समय इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेल रहे है. जायसवाल को मेन स्क्वॉड से निकालकर रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. ये खिलाड़ी टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे लेकिन अगर कोई क्रिकेटर चोटिल हुआ तो फिर इनमें से कोई उनकी जगह लेगा .
यशस्वी और वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया. यशस्वी को पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने उतारा गया था.विराट कोहली पहले मैच में घुटने में दर्द की समस्या से नहीं खेल पाए थे.लेकिन दूसरे वनडे में कोहली की वापसी से जायसवाल को भारतीय टीम से बाहर जाना पड़ा. यशस्वी ने अब चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से भी अपनी जगह गंवा दी है.
स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने लगभग 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है. इससे पहले आईपीएल 2024 में उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कहर ढाया था. पिछले कुछ समय से वुरुण टी20 क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने थे. उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया गया और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी अपनी जगह बना ली है. बीसीसीआई ने जायसवाल के बाहर किए जाने की वजह नहीं बताई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 02:04 IST