Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 05:56 IST
Vrishabh Rashi: काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 12 फरवरी का दिन वृषभ राशि के जातकों को हर काम में सफलता के मिलेगी. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसा संकेत कर रहे हैं. इस दिन वृषभ राशि ...और पढ़ें
वृषभ राशि वालो के दाम्पत्य जीवन मे आएगी खुशहाली
हाइलाइट्स
- वृषभ राशि वालों को हर काम में सफलता मिलेगी.
- अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.
- दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी.
वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 12 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन अश्लेषा नक्षत्र और सौभाग्य योग के साथ शोभन योग का संयोग बन रहा है. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 12 फरवरी का दिन वृषभ राशि के जातकों को हर काम में सफलता के मिलेगी. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसा संकेत कर रहे है. इस दिन वृषभ राशि वालों को कहीं से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.
सोना में निवेश से अच्छा फायदा
वहींं, आर्थिक क्षेत्र के लिहाज से भी वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उन्नति वाला होगा. आज व्यापार में वृद्धि के योग भी है. अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए सबसे अच्छा है. इस समय में शेयर बाजार या सोना में निवेश से आपको भविष्य में अच्छा फायदा होगा.
दाम्पत्य जीवन में आएगी खुशहाली
वहीं, वृषभ राशि के जातकों के लव लाइफ की बात करें तो आज लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर ब्रेक लगने की संभावना है. इसके लिए आपको अपने पार्टनर को समय देकर उससे बातचीत करने की जरूरत है. आज वृषभ राशि के जातकों का दांपत्य जीवन भी सुखमय होगा और उनके रिश्ते में मधुरता भी आएगी.
प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगी सफलता
वहीं, करियर की अगर बात करें, तो आज वृषभ राशि वालो को कार्यक्षेत्र में अपने बॉस का साथ मिलेगा. इसके अलावा आज के दिन आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो उसमें भी आपको सफलता मिल सकती है.
संकट होंगे दूर
आज आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 6 है. आज के दिन आप खड़े मूंग के दाल का दान करेंगे तो इससे आपके जीवन की समस्याएं और संकट दूर होंगे. इसके अलावा आपके जीवन में भी खुशहाली आएगी.
Location :
Varanasi,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 05:56 IST