Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 12, 2025, 09:09 IST
Haryana News: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में हरियाणा के 25 वर्षीय फौजी सत्यजीत की मौत हो गई. सत्यजीत की शादी दो महीने बाद होने वाली थी. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को गांव शेरा पहुंचेगा.
हाइलाइट्स
- हरियाणा के फौजी जवान सत्यजीत की मौत.
- सत्यजीत की शादी दो महीने बाद होने वाली थी.
- सत्यजीत ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था.
पानीपत. श्रीनगर में तैनात हरियाणा का फौजी जवान की मौत की खबर है. पानीपत जिले के गांव शेरा का लाल 25 वर्षीय सत्यजीत की मौत की खबर परिजनों को मिली है. दो महीने बाद ही सत्यजीत की शादी होने वाली थी और ऐसे में मां का बेटे में सेहरे में देखने का सपना अधूरा रह गया.
जानकारी के अनुसार, सत्यजीत की श्रीनगर में पोस्टिंग थी. बताया जा रहा है कि सत्यजीत के माथे और पैर में गोली लगी थी. शहीद सत्यजीत का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके गांव शेरा पहुंचने का अनुमान है.
बताया जा रहा है कि करीब 2 महीने बाद 5 अप्रैल को ही सत्यजीत की शादी होने जा रही थी. शादी को लेकर घर में तैयारियां भी चल रही थी. अब शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं. बताया जा रहा है कि स्पोर्ट्स कोटे से भारतीय सेना में सत्यजीत भर्ती हुआ था. अहम बात है कि छह साल पहले भर्ती होने से पहले सत्यजीत ने शूटिंग के जूनियर एशिया टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था. 2018 में वह आर्मी में भर्ती हुए थे.
गौरतलब है कि सत्यजीत के पिता सज्जन सिंह भी सेना से सूबेदार के पद से रिटायर्ड हुए हैं. उधर, सत्यजीत का एक छोटा भाई है. फिलहाल, सत्यजीत का परिवार मतलौडा में रहता है. जानकारी मिली है कि नेशनल मेडल के बाद सिपाही भर्ती में ट्रेनिंग के बाद हवलदार बने सत्यजीत को आर्मी कमांडर पत्र मिला था और वह 2 महीने पहले राष्ट्रीय राइफल में पोस्टिंग मिली थी.
तीन दिन पहले ही घर से लौटा था
सत्यजीत तीन पहले ही ड्यूटी पर लौटा था और 9 फरवरी को उसकी छुट्टी खत्म हुई थी. इस दौरान उसने शादी की शॉपिंग वैगरा भी की थी. पहले सत्यजीत को गोली लगने की सूचना परिवार को मिली थी. हालांकि, बाद में उनकी मौत हो गई.
Location :
Panipat,Panipat,Haryana
First Published :
February 12, 2025, 09:06 IST