Last Updated:February 12, 2025, 10:58 IST
सोशल मीडिया पर मेरठ के एक गांव में रहने वाले किसान की भैंस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. शख्स की गर्भवती भैंस ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया.
![आधी रात दर्द से चीख उठी गर्भवती भैंस, गुब्बारे-से पेट से निकली ऐसी चीज! आधी रात दर्द से चीख उठी गर्भवती भैंस, गुब्बारे-से पेट से निकली ऐसी चीज!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/triplets-of-buffalo-2025-02-a49747e599c83880772632d541e5bcd7.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
तीन बछड़े पैदा होने की बात कई गांवों के आग की तरह फ़ैल गई (इमेज- सोशल मीडिया)
आमतौर पर गाय या भैंस जब गर्भवती होती है तो उसका एक ही बच्चा होता है. हजार में किसी एक रेयर केस में ही एक से अधिक बच्चा होने की बात सामने आती है. लेकिन मेरठ में रहने वाले एक किसान के आश्चर्य का ठिकाना तब नहीं रहा जब उसकी भैंस ने एक या दो नहीं बल्कि तीन बछड़े को जन्म दिया. इस चमत्कार को देखने पूरा का पूरा गांव जमा हो गया.
मामला मेरठ के दौराला ब्लॉक के महलका गांव का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले एक किसान, जिसका नाम नुमान कुरैशी है, उसकी भैंस गर्भवती थी. भैंस का पेट हद से ज्यादा फूला हुआ था. कई लोगों को उम्मीद थी कि भैंस दो बच्चों को जन्म देगी. लेकिन जब भैंस के बच्चों का जन्म हुआ तो सबके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. भैंस ने एक या दो नहीं बल्कि तीन बच्चों को जन्म दिया. इस घटना की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है.
स्वस्थ हैं तीनों बच्चे
किसान की भैंस और उसके बछड़ों को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग आ रहे हैं. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि भैंस ने एक साथ तीन बच्चे जने हैं. आमतौर पर भैंस एक ही बच्चे को जन्म देती है. काफी रेयर मामलों में दो बच्चों का जन्म होता है. लेकिन यहां तो चमत्कार ही हो गया और भैंस ने तीन बच्चों को जन्म दिया. देखने वाले भी हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि डिलीवरी के बाद भैंस और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं.
लोगों ने जताई हैरानी
भैंस द्वारा तीन बच्चों को जन्म देना किसी चमत्कार से कम नहीं है. इसके बारे में पता चलते ही लोग किसान के घर की तरह दौड़े चले आ रहे हैं. लोगों ने इस घटना पर हैरानी जताई. वहीं किसान का कहना है कि उसकी भैंस का पेट काफी ज्यादा फूल गया था. उसे अंदाजा था कि इसमें एक से ज्यादा बच्चे हैं लेकिन इनकी संख्या तीन है, उसने नहीं सोचा था.
First Published :
February 12, 2025, 10:58 IST
आधी रात दर्द से चीख उठी गर्भवती भैंस, गुब्बारे-से पेट से निकली ऐसी चीज!