Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 13:14 IST
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां एक गाड़ी ने हवलदार को टक्कर मार दी. फिर उन्हें 25 फीट तक घसीटा. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू...और पढ़ें
![पहले मारी टक्कर, फिर हवलदार को 25 फीट तक घसीटा पहले मारी टक्कर, फिर हवलदार को 25 फीट तक घसीटा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/gwalior-hit-2025-02-81213299309b5d5f897ac653fa903f27.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
MP News: ग्वालियर पुलिस कर रही मामले की जांच.
हाइलाइट्स
- ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला
- तेज रफ्तार गाड़ी ने हवलदार को मारी टक्कर
- सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कर रही जांच
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. सागर ताल इलाके में एक तेज रफ्तार वाहन ने हवलदार को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद गाड़ी से हवलदार को 25 फीट तक घसीटते हुए ले गया. उसके बाद आगे निकल गए. हादसे में पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद फौरन हवलदार को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है
हिट एंड रन की ये दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल अज्ञात वाहन चालक की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में कैद खौफनाक वारदात
ग्वालियर में हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बहोड़ापुर थाना के हवलदार राकेश शर्मा सागर ताल इलाके में सुबह की गस्त पर तैनात थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन आया और उसने हवलदार राकेश शर्मा को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद लोडिंग वाहन करीब 25 फीट तक हवलदार को घसीट कर ले गया. उसके बाद चालक लोडिंग वाहन को लेकर फरार हो गया.
घटना के दौरान मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं लोगों ने घायल हवलदार को उठाकर अस्पताल भिजवाया. साथ ही इस मामले की पुलिस को जानकारी दी. हिट एंड रन की ये पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बहोड़ापुर पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.
Location :
Gwalior,Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 13:14 IST