Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 12, 2025, 15:09 IST
बोकारो के ओम कुमार ने जेईई मेन 2025 में 99.85 परसेंटाइल हासिल किए हैं. अब उनका लक्ष्य जेईई एडवांस और सीबीएसई 12वीं बोर्ड में अच्छा प्रदर्शन करना है.
ओम की तस्वीर
हाइलाइट्स
- ओम कुमार ने जेईई मेन 2025 में 99.85 परसेंटाइल हासिल किया.
- ओम का सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है.
- ओम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया.
बोकारो. बोकारो के होनहार छात्र ओम कुमार ने जेईई मेन 2025 के सेशन 1 की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 99.85 परसेंटाइल अंक हासिल किए है. उन्होंने बोकारो में टॉप किया है. ओम ने फिजिक्स में 99.76, केमिस्ट्री में 99.97 और गणित में 99.46 अंक हासिल किए हैं.
लोकल 18 से खास बातचीत में ओम कुमार ने बताया कि वह परीक्षा के परिणाम से खुश हैं. उनका अगला लक्ष्य सीबीएसई 12वीं बोर्ड और जेईई एडवांस में अच्छा प्रदर्शन करना है. ओम ने आगे बताया कि उन्हें कंप्यूटर सइंस में बेहद रुचि है, इसलिए वह भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजनियर बनना चाहते हैं.
अपनी पढ़ाई की दिनचर्या को साझा करते हुए ओम ने बताया कि वह रोजाना 6 से 7 घंटा नियमित कंसंट्रेट करके पढ़ाई करते हैं. वहीं जुनियर बच्चों को उन्होंने सलाह दी कि सबसे पहले अपने बेसिक सिलेबस को अच्छी तरह अध्ययन करना चहिए. उसके बाद ही एडवांस के लिए तैयारी करनी चाहिए, क्योंकि इस समय का प्रबंधन अच्छी तरह होता है.
पिता शिक्षक, माता गृहिणी
वहीं ओम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और बड़ी बहनों को दिया है, जिन्होंने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रेरित किया. पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर ओम ने बताया कि उनके पिता ऋषिकेश प्रसाद चास एम एस जमगाडिया स्कूल चास के शिक्षक है, जबकि उनकी माता रागिनी प्रसाद गृहिणी हैं.
प्रिंसिपल ने दी बधाई
ओम ने दसवीं तक की पढ़ाई एमजीएम विद्यालय से की है, जहां उन्होंने दसवीं में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. वर्तमान में सेक्टर 3 बोकारो पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं बोकारो सेक्टर 3 की प्रिंसिपल डॉ. सुधा शेखर ने ओम के बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें बधाई और उज्जवल भविष्य की कमना की है.
Location :
Bokaro,Jharkhand
First Published :
February 12, 2025, 15:09 IST