![प्रतीकात्मक फोटो](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
UGC NET दिसंबर 2024: जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा दी थी वे सभी अब अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की ओर जल्द ही रिजल्ट को जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के परिणाम को कब और किस समय जारी किया जाएगा।
UGC NET दिसंबर 2024:कैसे कर सकेंगे चेक
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी।
- अब उम्मीदवारों को मांगे गए क्रेडेंशियल्स को दर्ज करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने आपका यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का रिजल्ट खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार इसे चेक करें और और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार इसका एक प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि NTA ने देश भर के विभिन्न शहरों में 85 विषयों के लिए UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा को आयोजित किया था। NTA द्वारा इसके लिए अनंतिम उत्तर कुंजी पहले ही जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक UGC NET अनंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड नहीं की है, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी, 2025 थी।
आंसर-की के खिलाफ किए गए ऑब्जेक्शन्स में अगर कुछ सही पाया जाता है तो उसके आधार पर, परीक्षण एजेंसी अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम जारी करेगी। हालांकि, परीक्षा प्राधिकरण ने अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम जारी करने की तारीख की पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2025 में 300 में से 300 अंक, टॉपर ओम प्रकाश से सुनें ये कमाल उन्होंने कैसे किया