Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 17:18 IST
जवाई बांध के अलावा सेवाड़ी के मीठड़ी बांध और दांतीवाड़ा बांध क्षेत्र में पेंटेड स्टॉर्क पक्षियों के समूह आसानी से देखे जा सकते हैं. सुमेरपुर और शिवगंज के बीच बहने वाली नदी में भी इन पक्षियों को देखा गया. पेंटेड...और पढ़ें
![जवाई क्षेत्र में आया एक खास विदेशी पक्षी, जो बना पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र जवाई क्षेत्र में आया एक खास विदेशी पक्षी, जो बना पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4973070_cropped_12022025_164701_i_p_s_20250212_163922_0000_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जवाई क्षेत्र में आया यह खास विदेशी पक्षी पेंटेड स्टॉर्क
हाइलाइट्स
- पेंटेड स्टॉर्क पक्षी भारत में हजारों किलोमीटर उड़कर पहुंचे.
- जवाई, मीठड़ी और दांतीवाड़ा बांधों में देखे जा सकते हैं.
- प्रजनन काल में पंखों पर गुलाबी रंग का निखार आता है.
पाली:- हजारों किलोमीटर दूर सफर तय कर विदेशी पक्षी इन दिनों भारत के भ्रमण पर रहते हैं. ऐसे में इन्ही पक्षियों में खास माने जाते हैं, जिनका नाम है पेंटेड स्टॉर्क. बांधों में पानी के स्तर में कमी आने के साथ ही स्टॉर्क पक्षियों के बड़े समूह देखे जा रहे हैं. जवाई बांध के अलावा सेवाड़ी के मीठड़ी बांध और दांतीवाड़ा बांध क्षेत्र में इन पक्षियों के समूह आसानी से देखे जा सकते हैं. सुमेरपुर और शिवगंज के बीच बहने वाली नदी में भी इन पक्षियों को देखा गया. पेंटेड स्टॉर्क पक्षी हिमालय के तराई क्षेत्रों में पाए जाते हैं. हिमालय के निचले स्थलों में झीलों के पास निवास करते हैं. यह पक्षी मछलियां व जलीय जीव खाकर जीवन यापन करते हैं. इन पक्षियों ने इन दिनों सकारावास तालाब पर डेरा डाल रखा है.
इसलिए खास होते है यह पक्षी
वन्यजीव विशेषज्ञ लक्ष्मण पारंगी के अनुसार, इन पक्षियों के पंखों और पूंछ पर चटकीले गुलाबी रंग का निखार आना प्रजनन काल का संकेत है. इस दौरान नर पक्षी अपने पंखों को और अधिक चमकीला बनाने की कोशिश करते हैं, ताकि मादा पक्षियों को आकर्षित किया जा सके. स्टॉर्क परिवार में ये सबसे बड़े पक्षी होते हैं. आम तौर पर पेड़ों के ऊपरी हिस्से में सूखी टहनियों से घोंसला बनाते हैं. इनके अलावा एशिया में मिल्की स्टॉर्क, वूलीनेक स्टार्क और ब्लैक नेक स्टार्क भी पाए जाते हैं.
पेंटेड स्टॉर्क अपने घोंसलों को बनाने के लिए बाहर के तिनकों का इस्तेमाल करते हैं. ये जिस भी पेड़ की शाखा पर बैठते हैं, उसके तिनकों का इस्तेमाल घोंसला बनाने के लिए नहीं करते, बल्कि अन्य शाखाओं से एक-एक तिनका बटोरकर अपना घोंसला बनाते हैं. इन पक्षियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- सपने में आए राजकुमार से प्रेम कर बैठी बाणासुर की पुत्री, फिर घटी ऐसी घटना… शुरू हुआ महायुद्ध, गजब है कहानी
पर्यटकों को आकर्षित कर रही स्टॉर्क पक्षी की बनावट
पेंटेड स्टॉर्क पक्षी सर्दी के दिनों में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. हल्के सफेद रंग और गुलाबी नारंगी रंग उसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देता है. ऐसा लगता है कि मानो किसी पेंटर ने अपने ब्रश से बड़े करीने से रंग भर दिया हो. लंबी और पतली टांग नुकीली लंबी चोंच और उसे दूसरे पक्षियों से अलग करती है. ये पक्षी मानव से भी ज्यादा समझदार होते हैं, क्योंकि यह अपने सुरक्षा के लिए अपने आसपास की हरियाली बचाकर रखते हैं.
First Published :
February 12, 2025, 17:18 IST