Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 12, 2025, 17:12 IST
National Deworming Day: छोटे बच्चों के पेट में अक्सर कीड़े हो जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें पेट दर्द, उल्टी जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 18 फरवरी को बच्चों को कृमि से छुटकारा दिलाने के लिए दवाई खिलाई...और पढ़ें
![बच्चों के पेट में नहीं होंगे कीड़े...कृमि मुक्ति दिवस पर खिलाई जाएगी गोली बच्चों के पेट में नहीं होंगे कीड़े...कृमि मुक्ति दिवस पर खिलाई जाएगी गोली](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4970403_cropped_11022025_144845_p10_watermark_11022025_144_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई जाएगी यह गोली,पेट में नहीं होंगे क
हाइलाइट्स
- 18 फरवरी को बच्चों को कृमि मुक्ति की दवाई खिलाई जाएगी.
- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 11 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा.
- कृमि संक्रमण से बच्चों की सेहत पर गहरा असर पड़ता है.
Kids Deworming: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया.बता दे कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारियों को आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी देकर सफल बनाना था.
बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने के लिए जिन भी अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, वह अपनी डयूटी गम्भीरता के साथ निभाए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक करें, जिससे की निर्धारित आयु वर्ग का कोई भी बच्चा एल्बेडाजॉल की गोली खाने से वंचित न रहे. वहीं बैठक के दौरान इस क्रम में उपसिविल सर्जन डॉ. बलजिन्दर कौर, स्कूल हैल्थ डा0 मंयक गुप्ता, जिला नोडल अधिकारी स्कूल हैल्थ एवं डा0 नेहा कौशिक, जिला किशोर स्वास्थ्य अधिकारी, स्कूल हैल्थ, कार्यालय सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 11 फरवरी 2025 को सम्पूर्ण जिले में मनाया जायेगा.
बच्चों के पेट में हो जाते हैं कीड़े
बच्चों में पेट के कीड़े समाप्त करने के लिए वर्ष में 2 बार कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाता है, जो कि फरवरी व अगस्त में होता है. एल्बेडाजॉल की गोली के बारे में विस्तार से बताते हुए बताया कि यह गोली भरपेट खाना खाने के बाद सेवन करने से ही अधिक लाभ होता है इसलिए खाली पेट गोली न खाने की सलाह दी जाती है. यदि बच्चा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान बीमार हो या अन्य किसी कारण से छूट गया हो तो यह गोली 18 फरवरी 2025 खिलाई जायेगी. उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण का बच्चों की सेहत पर गहरा असर पड़ता है जिससे खून की कमी, भूख न लगना, कमजोरी और बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी और दस्त, वजन में कमी आना आदि रोग हो सकते हैं.इसलिए बच्चों में कृमि नियंत्रण से इन रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है.
First Published :
February 12, 2025, 17:12 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.