Agency:Local18
Last Updated:February 12, 2025, 17:17 IST
AI education: केरल सरकार AI शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 80,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगी और स्कूलों में रोबोटिक्स किट वितरित करेगी.
![AI शिक्षा में बड़ा दांव! अब स्कूलों में होगा रोबोटिक्स और डिजिटल सेफ्टी का पाठ AI शिक्षा में बड़ा दांव! अब स्कूलों में होगा रोबोटिक्स और डिजिटल सेफ्टी का पाठ](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Kerala-AI-Classes-2025-02-ccdb70c4c4ffb793d04a64ef935e486f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रतीकात्मक तस्वीर
केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शनिवार को घोषणा की कि इस साल राज्य में एक AI इंजन विकसित किया जाएगा. इसका उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती अहमियत को देखते हुए 80,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित करना और ICT (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) की पाठ्यपुस्तकों में AI के मूलभूत सिद्धांतों को शामिल करना है. यह घोषणा तिरुवनंतपुरम के ICFOSS कैंपस में ‘लिटिल काइट्स’ स्टेट कैंप के उद्घाटन समारोह में की गई.
स्कूलों में मिलेंगी रोबोटिक किट
मंत्री ने बताया कि केरल में शिक्षा के आधुनिकीकरण के लिए केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (KITE) की अगुवाई में यह कार्यक्रम संचालित किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने स्कूलों में 29,000 रोबोटिक किट वितरित करने का काम पूरा कर लिया है. यह कदम छात्रों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ने और उनके व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए उठाया गया है.
स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मिलेगा नया स्वरूप
KITE एक सरकारी उपक्रम है, जिसका उद्देश्य केरल के शैक्षिक संस्थानों का आधुनिकीकरण करना है. इसके तहत एक विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर डिवीजन भी बनाया गया है, जो स्कूलों में डिजिटल और तकनीकी सुविधाओं को उन्नत करेगा. इस योजना के अंतर्गत स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, हाई-स्पीड इंटरनेट और अन्य आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी.
रोबोटिक्स और AI में CSR कंपनियों की भागीदारी
मंत्री शिवनकुट्टी ने इस बात पर जोर दिया कि अधिक से अधिक कंपनियों को कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के तहत शिक्षा में योगदान देना चाहिए. उन्होंने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL), Qburst टेक्नोलॉजीज और केनरा बैंक का उदाहरण देते हुए कहा कि इन कंपनियों ने अपने CSR फंड से रोबोटिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मदद की है.
डिजिटल सुरक्षा और फेक न्यूज से बचाव पर खास ध्यान
मंत्री ने बताया कि ICT पाठ्यक्रम में बच्चों द्वारा डिजिटल उपकरणों के अत्यधिक उपयोग से होने वाली समस्याओं और फेक न्यूज से बचाव के उपायों को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों से निपटने के लिए सतर्कता और निरंतर निगरानी की जरूरत है.
First Published :
February 12, 2025, 17:17 IST