Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 17:11 IST
Maha Kumbh Mela: मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ से सीख लेते हुए सरकार औऱ प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. खुद डीआईजी....
डीआईजी वैभव कृष्ण
प्रयागराज: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में अभी तक 45 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. 14 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में पहुंचने वालों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. देश से लेकर विदेश तक के लोग संगम स्नान करने और महाकुंभ मेला देखने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इससे वहां भारी भीड़ हो रही है. सरकार से लेकर पुलिस और प्रशासन तक के लिए भीड़ को मैनेज करना मुश्किल हो रहा है. लोग की भीड़ को प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. ऐसे में छोटी सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है. कुछ दिन पहले ही महाकुंभ में बहुत बड़ा हादसा हो गया था. इससे सरकार और प्रशासन दोनों पर सवाल भी खड़े हुए. इस घटना से सीख लेते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. मेले में दूसरी घटना न होने पाए उससे पहले ही तैयारी औऱ निगरानी बढ़ा दी गई है.
कंट्रोल रूम से चप्पे चप्पे पर निगरानी
महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कंट्रोल रूम से ही वीडियो जारी करते हुए श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाया कि उनको ना तो संगम तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई होगी और ना ही वापस जाने में. वह खुद कंट्रोल रूम से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि भीड़ इकट्ठा होने के प्रमुख स्थान बालसन चौराहा, अंदावा और शास्त्री ब्रिज हैं. भीड़ के बाद भी इन जगहों से लोग आराम से आ-जा रहे हैं. संगम में भी लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
नहीं इकट्ठा हो रही भीड़
कंट्रोल रूम से निगरानी करते हुए मेला डीआईजी नजर रखे हुए हैं और जहां भी श्रद्धालु भारी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं तुरंत प्रशासन के लोग पहुंचकर उनको घाट तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इतनी तत्परता के साथ काम किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र पहुंचने और वापस अपने स्टेशन और पार्किंग तक जाने में कोई समस्या ना हो. पहले से ही आने और जाने का मार्ग फिक्स कर दिया गया है.
डीसीपी ने किया दौरा
माघी पूर्णिमा स्नान पर करोड़ों श्रद्धालू प्रयागराज पहुंचे हुए हैं और लोगों की भीड़ लगातार आ रही है. भीड़ एक जगह पर इकट्ठा न हो इसके लिए पुलिस ने कई योजना बनाई है. देर रात DCP सिटी अभिषेक भारती ने होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया और हर रुट पर जाकर बैरियर की चेकिंग की. इसके साथ ही उन्होंने CCTV से पूरे इलाकों पर नजर रखी. इस दौरान उन्होंने ACP और थानेदारों को अलग से कई दिशा-निर्देश भी दिया.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 17:11 IST
Maha Kumbh: दोबारा ना हो मौनी अमावस्या जैसा महाकुंभ हादसा, ऐसे रखी जा रही नजर