Agency:News18Hindi
Last Updated:February 12, 2025, 19:01 IST
Sona-Chandi Bhav: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 340 रुपये घटकर 87,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. हालांकि चांदी की कीमत 600 रुपये बढ़कर 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
![सोना चला चांदी से उलटी चाल, गोल्ड के भाव में ₹340 की गिरावट, चेक करें भाव सोना चला चांदी से उलटी चाल, गोल्ड के भाव में ₹340 की गिरावट, चेक करें भाव](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/gold-13-2025-02-0a1afe90a431ef640eac25a0493b3368.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Gold-Silver Rate 12 February 2025: सोने-चांदी का भाव
हाइलाइट्स
- सोना हुआ ₹340 सस्ता
- चांदी 600 रुपये उछली
- मिस्ड कॉल से जानें रेट
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बुधवार (12 फरवरी) को बदलाव देखने को मिला. कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 87,960 रुपये का हो गया है. वहीं, एक किलो चांदी की दरों में तेजी आई है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 340 रुपये घटकर 87,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. मंगलवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 340 रुपये घटकर 87,560 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
हालांकि, बुधवार को चांदी की कीमत 600 रुपये बढ़कर 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
कॉमेक्स और एमसीएक्स पर सोने में गिरावट
एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिसिस (कमोडिटी और करेंसी) विभाग के वीपी जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘कॉमेक्स और एमसीएक्स दोनों में कीमतों में कमजोरी आने के साथ सोने के मूल्य में गिरावट आई. एमसीएक्स में सोने में गिरावट कुछ शॉर्ट-टर्म दबाव का संकेत देती है. अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के डेटा ब्याज दर की प्रवृत्ति का आकलन करने में महत्वपूर्ण होंगे, जो सोने की चाल को प्रभावित कर सकते हैं. आंकड़ा आज जारी होगा.”
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने में गिरावट आई, क्योंकि फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष ब्याज दर में और कटौती की कोई तत्काल जरूरत नहीं होने का संकेत दिया है. इसके बाद ब्याज दर में आक्रामक कटौती की उम्मीदें कम हुई हैं.’’
पॉवेल के बयान के बाद सोने की कीमतों पर निगेटिव असर
पॉवेल ने कहा है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती करने में जल्दबाजी नहीं करेगा. उनकी टिप्पणियों के बाद अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी हुई, जिसका भी सोने की कीमतों पर निगेटिव असर पड़ा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 19:01 IST