Agency:News18Hindi
Last Updated:February 12, 2025, 17:16 IST
Valentine's Week 2025: वैलेंटाइन डे के मौके पर अलग-अलग बैंक अपने क्रेडिट कार्डधारकों के लिए खास शॉपिंग और ट्रैवल ऑफर्स प्रदान कर रहे हैं, जो आपके इस दिन को और भी खास बना सकते हैं. यहां कुछ प्रमुख ऑफर्स की जानका...और पढ़ें
![इन क्रेडिट कार्ड से वैलेंटाइन डे को बना सकते हैं स्पेशल, जानिए ऑफर इन क्रेडिट कार्ड से वैलेंटाइन डे को बना सकते हैं स्पेशल, जानिए ऑफर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/credit-card-2025-01-991d0cae35d84652c8fd48dafe755a70.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
वैंलेटाइन डे पर इन क्रेडिट कार्ड पर ऑफर
नई दिल्ली. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) यानी प्यार का वीक. वहीं, आज वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है जो हग डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. वैलेंटाइन वीक में क्रेडिट कार्ड कंपनियों ने भी कमर कस ली है. कुछ क्रेडिट कार्ड पर वैलेंटाइन वीक के दौरान खास ऑफर मिल रहे हैं, जिनमें कई तरह के डिस्काउंट मिल रहे हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ReimagineLoveWithBOBCARD – 2.0 कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें टॉप ब्रांड्स पर खास डील्स मिल रही हैं. यह कैंपेन महीने भर चलेगा.
शॉपिंग: अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर डिस्काउंट
ट्रेवल: हर बुधवार और गुरुवार को फ्लाइट बुकिंग पर 15% तक इंस्टैंट डिस्काउंट
मनोरंजन: PVR Inox में मूवी टिकट्स, खाने-पीने की चीजों पर 25% तक डिस्काउंट
एसबीआई, आईसीआईसीआई और कोटक क्रेडिट कार्ड
फ्यूचर वर्ल्ड वेलेंटाइन डे के मौके पर खास ऑफर लेकर आया है:
इंस्टैंट कैशबैक: एसबीआई, आईसीआईसीआई और कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड्स से शॉपिंग पर 4 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक
एक्सचेंज बोनस: अपने पुराने डिवाइस पर 6 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस.
डीबीएस बैंक क्रेडिट कार्ड
टाटा क्लिक फैशन (Tata CLiQ Fashion) ने डीबीएस क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए खास वेलेंटाइन ऑफर पेश किया है. इसके तहत ग्राहक शॉपिंग पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. ग्राहक इस ऑफर का फायदा 16 फरवरी तक उठा सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 17:16 IST