Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 12, 2025, 18:52 IST
Bhotiya and Tibetan Market of Nainital : नैनीताल में गर्म कपड़ों की बहुत सारे मार्केट हैं. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा फेमस भोटिया और तिब्बती मार्केट है. आमतौर पर पर्यटक भोटिया और तिब्बती मार्केट को एक ही मान लेते ह...और पढ़ें
नैनीताल की भोटिया मार्केट अपने लेटेस्ट फैशनेबल कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है
हाइलाइट्स
- नैनीताल में भोटिया और तिब्बती मार्केट प्रसिद्ध हैं.
- भोटिया मार्केट में धारचूला, मुनस्यारी के भोटिया समुदाय की दुकानें हैं.
- तिब्बती मार्केट 1983 में आए तिब्बती शरणार्थियों द्वारा संचालित है.
नैनीताल : उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल अपने खूबसूरत नजारों के साथ ही यहां के फैशन के लिए भी जानी जाती है. यहां के बाजारों में आपको कई तरह के फैशनेबल कपड़े आसानी से मिल जाएंगे. यही वजह है कि नैनीताल के कपड़ों के ये बाजार पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं. इन्हीं में से एक बाजार है नैनीताल की भोटिया मार्केट. इस बाजार में उत्तराखंड के उच्च इलाके धारचूला, मुनस्यारी के भोटिया समुदाय के लोगों की दुकानें हैं. नैनीताल का भोटिया मार्केट अपने फैशनेबल कपड़ों और गर्म कपड़ों के लिए बेहद फेमस है. यहां आपको कई वैरायटी के गर्म कपड़े जिनमें इंपोर्टेड जैकेट, शॉल, मफलर, स्वेटर आदि मिल जाएंगे.
यह बाजार नैना देवी मंदिर के ठीक पीछे स्थित है. इस बाजार में आपको आपको लेटेस्ट फैशनेबल कपड़े मिल जाएंगे. दुकानदार दिनेश भोटिया बताते हैं कि पिछले 60 सालों से यह बाजार नैनीताल में चल रहा है. पहले के समय में उनके पूर्वज यहां पर माला, जड़ी-बूटियां और अन्य धार्मिक समान बेचा करते थे. जिस वजह से इस बाजार को माला बाजार के नाम से जाना जाता था. इसके बाद यहां पर उन्होंने हाथ से बने ऊनी कपड़े, टोपी, मोजे बेचना शुरू किया था. समय के साथ यहां पर भोटिया समुदाय के लोगों द्वारा गर्म कपड़े बेचे जाने लगे. जिसके बाद ये बाजार अपने लेटेस्ट फैशनेबल गर्म कपड़ों के लिए फेमस हो गया.
भोटिया मार्केट से लगा हुआ है तिब्बती मार्केट
दिनेश बताते हैं कि नैनीताल में स्थित भोटिया मार्केट के पास ही तिब्बती मार्केट भी स्थित है. जो 1983 के आस पास तिब्बत से भारत आए शरणार्थियों द्वारा संचालित की जाती है. वहीं चाट पार्क में नैना देवी मंदिर के पीछे भोटिया मार्केट है जो भारतीय भोटिया समुदाय द्वारा संचालित की जाती है. अक्सर लोग भोटिया मार्केट को भी तिब्बती मार्केट कहते हैं लेकिन तिब्बती मार्केट अलग है. लेकिन ये दोनों हो मार्केट अपने लेटेस्ट फैशनेबल कपड़ों के लिए जाने जाते हैं.
Location :
Nainital,Nainital,Uttarakhand
First Published :
February 12, 2025, 18:52 IST
क्या अलग है नैनीताल का भोटिया और तिब्बती मार्केट? जानें मुख्य अंतर