Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 18:59 IST
Plastic Waste absorption In Kangra: हिमाचल प्रदेश के आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा ने पंचरुखी विकास खंड में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में सफाई कर्मियों की तैनाती और 16 लाख रुपये से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अगोजर में 16 लाख की लागत से प्लास्टिक मैनेजमेंट प्लांट बनेगा.
- गोमा ने 10 स्वच्छता कर्मियों को किट्स भेंट की.
- प्लास्टिक एकत्रीकरण वाहन को हरी झंडी दिखाई गई.
कांगड़ा. हिमाचल प्रदेश के आयुष, युवा सेवाएं और खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने पंचरुखी विकास खंड में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचरुखी प्रदेश का पहला ब्लॉक होगा, जहां सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में सफाई कर्मियों की तैनाती की जाएगी.
गोमा ने हाल ही में अगोजर पंचायत में 16 लाख रुपये की लागत से बनने वाली प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की आधारशिला रखी. इस अवसर पर उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में सेवाएं देने वाले 10 स्वच्छता कर्मियों को किट्स भेंट की. इसके साथ ही, उन्होंने प्लास्टिक एकत्रीकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पुन: उपयोग की प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि यह प्लास्टिक एकत्रीकरण वाहन पंचरुखी की 28 पंचायतों में स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलों और पंचायतों द्वारा एकत्रित किए गए प्लास्टिक को वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट तक पहुंचाएगा. यहां, प्लास्टिक को प्रेस कर सीमेंट प्लांट्स के लिए भेजा जाएगा. गोमा ने लोगों को यह आश्वस्त किया कि इस प्लांट से किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा.
विकास कार्यों की घोषणाएं
यह प्लांट जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरा प्लांट है, और स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक मुक्त पंचरुखी बनाने के लिए एक अनुकरणीय पहल है. गोमा ने स्थानीय सड़क निर्माण के लिए पांच लाख रुपये, अच्छर कुंड सड़क के अतिरिक्त कार्य के लिए पांच लाख रुपये और वोल्टेज की समस्या का समाधान करने की घोषणा की.
पालन करें 3R का मंत्र
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण को बचाने और हरियाली को बनाए रखने के लिए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं. इस दिशा में 3R मंत्र (यूज, रिसाइकिल और रियूज) को अपनाया जा रहा है ताकि प्लास्टिक का पुनः उपयोग किया जा सके और पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 18:59 IST