Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 18:45 IST
लखनऊ की सिविल फूड स्ट्रीट एक शानदार फूड डेस्टिनेशन है, जहां स्वादिष्ट फास्ट फूड जैसे फुचके, आलू की टिक्की और बर्गर मिलते हैं. यहां भरपेट भोजन के स्टॉल्स भी हैं, जो सस्ती कीमतों पर स्वाद का मजा देते हैं. सबसे खा...और पढ़ें
सिविल चौराहा, लखनऊ
हाइलाइट्स
- लखनऊ की सिविल फूड स्ट्रीट में फुचके, टिक्की, बर्गर मिलते हैं.
- यहां सस्ती कीमतों पर भरपेट भोजन के स्टॉल्स भी हैं.
- सिविल फूड स्ट्रीट पर फलों और जूस के स्टॉल्स भी उपलब्ध हैं.
लखनऊ: यूं तो राजधानी लखनऊ में कई फूड स्ट्रीट्स फेमस हैं, लेकिन लखनऊ के सिविल लाइंस में स्थित सिविल फूड स्ट्रीट इन सब से अलग और खास है. यहां आपको लखनऊ के मशहूर फुचके यानी पानी बताशे, आलू की टिक्की, बर्गर, चाऊमीन और कई टेस्टी फास्ट फूड्स मिलते हैं. इसके साथ ही, आपको यहां भरपेट खाने के स्टॉल भी मिल जाएंगे, जहां आप स्वादिष्ट फास्ट फूड के साथ-साथ सस्ती कीमतों पर भरपेट भोजन का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
स्वाद और सेहत का बेहतरीन संगम है फलों के स्टॉल्स
सिविल फूड स्ट्रीट की सबसे खास बात यह है कि यहां आपको खाने-पीने के सामान के अलावा फलों के स्टॉल्स भी मिल जाएंगे. जहां आप ताजे और सेहतमंद फलों का जूस पी सकते हैं. सिविल फूड स्ट्रीट में फलों के स्टॉल्स सबसे ज्यादा है इसकी मुख्य वजह है इसका सिविल हॉस्पिटल के पास होना क्योंकि, सिविल हॉस्पिटल एक बड़ा अस्पताल है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में मरीज और उनके तीमारदार आते हैं. इन मरीजों और तीमारदारों के लिए ताजे फल और जूस की जरूरत होती है, यही वजह है कि यहां फलों के स्टॉल्स सबसे ज्यादा है. इसके अलावा सिविल फूड स्ट्रीट का एक बड़ा फायदा यह है कि यहां सिविल हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को खाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता. वे आसानी से फूड स्ट्रीट के पास आकर टेस्टी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.
दीपक पांडेय, जो सिविल हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड करवाने आए थे, बताते हैं कि सुबह से वह अस्पताल में थे और उस दौरान उन्होंने कुछ नहीं खाया. वही अल्ट्रासाउंड के बाद जब उन्हें भूख लगी, तो उन्होंने सिविल फूड स्ट्रीट पर आकर भरपेट खाना खाया और अपनी भूख शांत की.
Location :
Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 18:45 IST