![नींबू के छिलके कैसे यूज करें?](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नींबू में पाए जाने वाले तमाम तत्व न केवल सेहत के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। ज्यादातर लोग नींबू का इस्तेमाल कर नींबू के छिलके को फेंक देते हैं। अगर आपको भी यही लगता है कि नींबू के छिलके किसी काम के नहीं होते हैं, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। आइए नींबू के छिलके को यूज करने के तरीके के बारे में जानते हैं।
साफ-सफाई में मददगार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप नींबू के छिलके को साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू के छिलके में भी नींबू की तरह की क्लीनिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं जो आपके साफ-सफाई के काम को काफी हद तक आसान बना सकती हैं। अब आपको साफ-सफाई के लिए महंगे-महंगे केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स पर पैसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।
इस्तेमाल करने का तरीका
बर्तनों पर लगे तेल के जिद्दी दाग मिटाने के लिए आप नींबू के छिलके को यूज कर सकते हैं। नींबू के छिलके से बर्तन रगड़ लीजिए और फिर बर्तन को अच्छी तरह से धो लीजिए। नींबू के छिलके की मदद से न केवल आपके बर्तन चकाचक साफ हो जाएंगे बल्कि आपके बर्तनों से खुशबू भी आने लगेगी। अगर आप चाहें तो फर्श को चमकाने के लिए भी नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू के छिलके का पेस्ट बनाकर फर्श पर लगाएं और फिर फर्श को पानी से साफ कर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखएं।
किचन के लिए भी कर सकते हैं यूज
क्या आपके किचन में रखे मसाले के डिब्बे भी चिपचिपे और गंदे हो गए हैं। अगर हां, तो इन्हें साफ करने के लिए नींबू के छिलके को यूज करके देखें। सबसे पहले इन डिब्बों को गर्म पानी से भरे भगोने में डाल दीजिए। थोड़ी देर के बाद नींबू के छिलके पर डिश लिक्विड डालकर इन डिब्बों को अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर लीजिए। यकीन मानिए इस हैक को फॉलो कर किचन में रखे मसालों के डिब्बे चमक जाएंगे। इसके अलावा किचन में रखे डस्टबिन की स्मेल को दूर करने के लिए भी नींबू के छिलकों को सुखाकर डस्टबिन में रखा जा सकता है।