Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 13:13 IST
Shimla Crime News: शिमला में अक्षय नामक युवक का गला रेतने का मामला सामने आया है। युवक का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है। पुलिस ने अमन नामक युवक पर आरोप दर्ज किया है और जांच जारी है.
![शिमला में ये क्या हो रहा है? नाई के उस्तरे से युवक का गला रेता, IGMC में भर्ती शिमला में ये क्या हो रहा है? नाई के उस्तरे से युवक का गला रेता, IGMC में भर्ती](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Shimla-Crime-Story-2025-02-7f87246bb7c09ffc570d3954dfb417ed.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
शिमला में अस्पताल में भर्ती युवक.
हाइलाइट्स
- अक्षय का गला नाई के उस्तरे से रेता गया.
- आईजीएमसी में अक्षय का ऑपरेशन हुआ.
- पुलिस ने अमन पर आरोप दर्ज किया.
शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक नाई (बार्बर) के उस्तरे से 8 महीने बाद कुल्लू के आनी से शिमला आए युवक का गला रेत दिया गया. युवक का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है और वह फिलहाल, बोलने की हालत में नहीं है और उसका बीती रात को ऑपरेशन हुआ है. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, अक्षय नाम के युवक नाम के माता-पिता शिमला में सब्जी का ठेला लगाते हैं. बीते मंगलवार को अक्षय अपने घर कैथु से तारा हॉल अपने दोस्तों से मिलने गया था. कुछ देर बाद घरवालों को किसी ने सूचना दी कि आपके बेटे की हालत ठीक नहीं है. मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि युवक का गला बुरी तरह से लहूलुहान था. अनजान लोगों ने एम्बुलेंस बुलाई और युवक को 5:37 पर IGMC अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन करने की बात कही. परिजनों ने जैसे-तैसे पैसे उधार लेकर ऑपरेशन करवाया.
अब अक्षय की माँ बिमला ने अमन नामक युवक पर आरोप लगाए हैं और कहा कि आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए. रोते हुए पीड़ित की माँ ने कहा कि इलाज के लिए पैसे नहीं हैं, दिहाड़ी मजदूरी करके घर चलाते हैं और कोई कार्ड भी नहीं है, जिससे इलाज फ्री हो सके.
पुलिस ने केस दर्ज किया
उधर, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस IGMC तक पहुंची और अक्षय की एमएलसी रिपोर्ट प्राप्त की. रिपोर्ट में एक तेज धार वाले हथियार से जीवन को खतरे में डालने वाली गंभीर चोटों की पुष्टि हुई. शिकायतकर्ता का बयान धारा 173 B.N.S.S. के तहत दर्ज किया गया. एमएलसी रिपोर्ट और शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर, पुलिस स्टेशन वेस्ट शिमला में एफआईआर पंजीकृत की गई है और इस मामले की जांच पुलिस स्टेशन वेस्ट के एएसएआई राकेश कुमार कर रहे हैं.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 13:13 IST