Last Updated:February 12, 2025, 15:21 IST
जयपुर में एक पति अपनी बीवी के पूजा-पाठ करने से इतना परेशान हो गया कि मंदिर जाकर तोड़फोड़ करने लगा. इस दौरान उसने मंदिर में सैंकड़ों साल पुरानी मूर्ति तोड़ डाली.
भारत में ज्यादातर हिंदू महिलाओं के दिन की शुरुआत पूजा पाठ से होती है. महिलाएं अपना कोई भी काम करने से पहले नहा-धोकर पूजा करती हैं. उसके बाद ही खाना खाती हैं. हिन्दुओं में कई व्रत भी होते हैं. महिलाएं अपनी मन्नत के हिसाब से व्रत रखती हैं. कोई सोमवार को शिव की भक्ति में लीन रहती हैं तो कोई मंगलवार को हनुमान की पूजा करती हैं. जयपुर में रहने वाली एक महिला भी पूजा-पाठ में मग्न रहती थी. लेकिन उसकी ये भक्ति पति को रास नहीं आई.
मामला जयपुर के मीणा की ढाणी के पुनाना गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले कमलेश मीणा को पुलिस ने मंदिर में तोड़फोड़ के आरोप में अरेस्ट किया. कमलेश ने मंदिर में जाकर शराब के नशे में सैंकड़ों साल पुरानी मूर्ति तोड़ डाली. कमलेश के साथ एक और शख्स मक्खन लाल भी मंदिर में तोड़फोड़ करता दिखा था. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.
पत्नी से था नाराज
पुलिस के हत्थे चढ़े कमलेश से जब पूछताछ की गई तो उसने तोड़फोड़ की वजह बताई. कमलेश ने बताया कि उसके दोस्त मक्खन सिंह ने उसे बताया था कि उसकी पत्नी काफी धार्मिक है. वो हर दिन पूजा करती थी जबकि मक्खन सिंह को पूजा पाठ में यकीन नहीं था. बीवी के व्रत रखने पर वो उसके करीब नहीं जा पाता था. इस वजह से दोनों में आए दिन झगड़ा होता था. इसी झगड़े में आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मंदिर में तोड़फोड़ कर डाली.
सैंकड़ों साल पुरानी मूर्ति तोड़ी
आरोपियों ने कालू बाबा के मंदिर में तोड़फोड़ की. इस दौरान उन्होंने मंदिर में स्थापित उस मरती को भी नीचे पटककर तोड़ दिया जो सैंकड़ों साल पुरानी थी. इस मंदिर की काफी मान्यता है और हर शुक्रवार यहां काफी भीड़ होती है. लेकिन आठ फरवरी की रात यहां के लोगों ने मंदिर में दोनों आरोपियों को घुसकर तोड़फोड़ करते देखा. पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश कर रही है.
First Published :
February 12, 2025, 15:21 IST