Last Updated:February 12, 2025, 18:41 IST
NEET UG 2025 : नीट यूजी परीक्षा साल में दो बार कराने की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. अदालत ने कहा कि यह प्रशासनिक और सरकार का नीतिगत फैसला है. हम इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते.
![साल में दो बार होगी नीट यूजी परीक्षा? जानें हाईकोर्ट में क्या हुआ साल में दो बार होगी नीट यूजी परीक्षा? जानें हाईकोर्ट में क्या हुआ](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/mbbs-2025-02-505f0fbfb35c8b06e9c76ded91a0cba3.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
NEET UG 2025 : नीट यूजी के लिए आवेदन 7 मार्च तक चलेगा.
NEET UG 2025 : मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इस बीच एक बार फिर फिर से इस बात की चर्चा है कि क्या यह परीक्षा साल में दो बार होगी? नीट यूजी परीक्षा साल में दो बार आयोजित किए जाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. याचिका में कहा गया था कि इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तरह नीट यूजी भी दो बार होनी चाहिए.
दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाए या नहीं, यह प्रशासनिक क्षेत्र का मामला है. इसमें अदालत हस्तक्षेप नहीं कर सकती. यह अधिकारियों पर निर्भर है कि वे इस मांग पर विचार करें. यह सरकार का नीतिगत निर्णय है.
कानून के हिसाब से विचार करें अधिकारी
नीट यूजी परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने की याचिका एक कोचिंग टीचर ने दायर की थी. अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता के पास अधिकारियों के सामने अपनी मांग रखने की स्वतंत्रता है. अदालत ने आगे कहा कि यदि अधिकारियों के पास आवेदन किया जाता है तो उनहें कानून के अनुसार इस विचार करना चाहिए.
जेईई मेन में मिलते हैं दो दो अवसर
याचिकाकर्ता ने अदालत में कहा कि जेईई मेन परीक्षा कई शिफ्ट और दो सेशन में आयोजित की जाती है. इससे छात्रों पर कम मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ता है और उन्हें ग्रेड भी सुधारने का अवसर मिलता है. लेकिन नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वालों को साल में एक ही बार मौका मिलता है. उन्हें भी एक से अधिक मौके मिलने चाहिए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 18:41 IST