Last Updated:February 12, 2025, 18:32 IST
आमिर खान और सलमान खान फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में साथ काम करते नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. फिल्म में आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब ये फिल्म फिर...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फिल्म 'अंदाज अपना अपना' फिर से रिलीज होगी.
- अप्रैल में सिनेमाघरों में आएगी फिल्म.
- आमिर और सलमान की जोड़ी फिर दिखेगी.
नई दिल्ली. फिल्म निर्माता-निर्देशक राजकुमार संतोषी की कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ इस साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में सलमान खान और आमिर खान अहम भूमिका में हैं. रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
साल 1994 में आई इस फिल्म को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. बॉक्स ऑफिस पर उस समय ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन टीवी पर आने के बाद फिल्म ने अपार सफलता हासिल की. फिल्म को खूब पसंद किया गया. आमिर-सलमान की केमिस्ट्री की भी जमकर तारीफें हुईं.
बेहद एक्साइटेड हैं डायरेक्टर
निर्देशक राजकुमार संतोषी ने कहा, ‘अंदाज अपना-अपना’ मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं यह सुनकर बहुत एक्साइटेड हूं कि यह फिल्म इस साल अप्रैल में फिर से रिलीज होगी. फिल्म में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर भी हैं, यह फिल्म 4 नवंबर, 1994 को रिलीज हुई थी. फिल्म को सिनेपोलिस पूरे भारत में फिर से रिलीज करेगा.
फिल्म निर्माता ने कहा, ‘नम्रता, प्रीति, आमोद सिन्हा और विनय कुमार सिन्हा के बच्चे जिन्होंने फिल्म का निर्माण किया था, वे इस फिल्म को भारतीय दर्शकों के सामने बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘हम फिल्म को बड़े पैमाने पर फिर से रिलीज करना चाहते हैं। हमने पूरी फिल्म को 4के और डॉल्बी 5.1 साउंड में रिस्टोर और रीमास्टर किया है. यह हमारे पिता को हमारी ओर से सम्मान है, जिन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए सभी बाधाओं को पार किया और हमें शानदार फिल्म दी.’
बता दें कि‘अंदाज अपना-अपना’ एक एक्शन-कॉमेडी है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सेमी-हिट रही, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह फिल्म एक कल्ट फिल्म के रूप में उभरी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 18:32 IST
सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी ये कॉमेडी फिल्म, 2 सुपरस्टार का दिखेगा जलवा