![वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
इस दुनिया में अतरंगी लोगों की कोई कमी नहीं है और वो अतरंगी लोग कितनी अतरंगी हरकतें करते हैं, वो भी किसी से छुपा नहीं है। वो हर इंसान जो सोशल मीडिया पर है, वो जानता है कि लोग कैसी-कैसी हरकते करते हैं क्योंकि वो अतरंगी लोग खुद अपना वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। जब इंटरनेट की जनता की नजर उन वीडियो पर पड़ती है तो फिर वो उसे आगे शेयर करते हैं और इस तरह फिर उनका वीडियो वायरल हो जाता है। आपने अब तक ऐसे तमाम वायरल वीडियो देखे ही होंगे। अब एक नया वीडियो देखने का समय आ गया है। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
आपने लोगों को कई बार पुश-अप लगाते हुए देखा होगा। आपने भी खुद कई बार पुश-अप लगाए होंगे। ऐसा भी हो सकता है कि आप हर रोज कुछ पुश-अप लगाते होंगे। कोई घर में पुश-अप लगाता तो कोई जिम में जाकर पुश-अप लगाता है। मगर क्या आपने कभी किसी ऐसे इंसान को देखा है जो भैंस की पीठ पर चढ़कर पुश-अप लगाता हो? अरे यह पढ़ते ही हैरान हो गए, तो वीडियो देखकर क्या होगा। अभी जो वीडिया वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स भैंस की पीठ पर चढ़ा हुआ है और वहीं पर पुश-अप लगा रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर raghu_ke_memes नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भाई की स्लेम का औरा 10 रील पहले ही आ जाती है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है और कई लोगों ने लाइक भी किया है।
ये भी पढ़ें-
CCTV कैमरे का ऐसा इस्तेमाल शायद ही किसी ने किया होगा, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
ऊपर वाले ने गलत आदमी को अमीर बना दिया! ऑडी का इस्तेमाल देख आप भी हो जाएंगे हैरान