![परीक्षा पे चर्चा 2025](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा 2025, एक नए प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है। आज इसका दूसरा एपिसोड संपन्न हुआ। इस एपिसोड में दीपिका पादुकोण शामिल हुईं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मेंटल हेल्थ को लेकर टिप्स दिए। अब कल इसका अगला एपिसोड आना है, जिसमें टेक्नोलॉजी और फाइनेंस को लेकर एडलवाइस म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता और टेक्निकल गुरुजी स्टूडेंट्स से बातचीत करेंगे। बता दें कि इस साल परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है।
कल के एपिसोड का टीजर भी जारी किया गया है। टीजर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर MyGovIndia हैंडल से शेयर किया गया है। टीजर में, गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) कहते हैं, "एआई को एज ए टूल काम में लूंगा, लेकिन हर चीज के लिए मैं डिपेंड हो जाउंगा तो मेरी क्रिएटिविटी का क्या होगा। हमें केवल एआई के एडवांटेजिस का फायदा उठाना है।"
टीजर में, गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) और राधिका गुप्ता स्टूडेंट्स को अपनी इंद्रियों(senses) की शक्ति को अनलॉक करने के लिए प्रेरित करते हैं। टेक्निकल गुरुजी ने कहा कि दुनिया का सबसे अच्छा कैमरा हमारी आंखें हैं। उन्होंने छात्रों को अपने अनूठे दृष्टिकोण के माध्यम से जीवन के क्षणों को कैद करने के लिए प्रोत्साहित किया। राधिका गुप्ता ने कहा कि जब हम अपनी आंखों से यादों को कैद करते हैं, तो हमारी अन्य इंद्रियां- जिनमें गंध, ध्वनि, स्पर्श और स्वाद शामिल हैं- भी योगदान देती हैं, जिससे स्मृति किसी भी फोन या कैमरे द्वारा कैद की जा सकने वाली किसी भी चीज से अधिक समृद्ध हो जाती है। टेक्निकल गुरुजी बताते हैं कि एआई एक सहायक की तरह है जिसे वेतन की आवश्यकता नहीं होती है। वह छात्रों को एआई को एक उपकरण के रूप में उपयोग करने की सलाह देते हैं, लेकिन हर चीज के लिए इस पर निर्भर नहीं होने चाहिए।
ये भी पढ़ें-भारत में कहां है पांच नदियों का संगम?
JEE Main 2025 में 300 में से 300 अंक, टॉपर ओम प्रकाश से सुनें ये कमाल उन्होंने कैसे किया