Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 12, 2025, 18:30 IST
Dehradun News : देहरादून नगर निगम ने लोगों के लिए नई फैसिलिटी दी है. प्रॉपर्टी टैक्स और होल्डिंग टैक्स के नोटिस अब व्हाट्सएप के जरिए भी लोगों को भेजे जाएंगे. यह सुविधा ख़ासतौर पर उन बकायदारों के लिए लाई गई है, ...और पढ़ें
घर बैठे चेक करें प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस
हाइलाइट्स
- देहरादून नगर निगम ने व्हाट्सएप पर टैक्स नोटिस भेजने की सुविधा शुरू की.
- यह सुविधा 30,000 रुपये से अधिक बकायादारों के लिए है.
- मेटा वेरिफाइड नंबर से नोटिस भेजे जाएंगे, धोखाधड़ी से बचाव के लिए.
देहरादून : देहरादून नगर निगम ने डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स के बकायदारों के लिए एक नई पहल शुरू की है. अब बकायादारों को नोटिस और बिल लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. नगर निगम व्हाट्सएप के जरिए नोटिस भेजने की सुविधा शुरू कर रहा है, जिससे लोग घर बैठे ही अपने टैक्स से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
नगर आयुक्त नमामि बंसल के मुताबिक, प्रॉपर्टी टैक्स के बकायदारों को व्हाट्सएप पर पीडीएफ फॉर्मेट में बिल भेजे जा रहे हैं. यह सुविधा ख़ासतौर पर उन बकायदारों के लिए लाई गई है, जिनकी टैक्स देनदारी 30,000 रुपए से अधिक है. पहले चरण में 921 बकायदारों को यह संदेश भेजा जाएगा, जिससे उन्हें समय पर बकाया भुगतान की जानकारी मिल सके. साथ ही, 460 ऐसे बकायदारों को विशेष नोटिस भेजा जा रहा है, जिनकी लेनदारी एक लाख रुपये से अधिक है.
मेटा वेरिफाइड नंबर से किया जाएगा मैसेज
बकायादारों को मेटा वेरिफाइड नंबर से नोटिस भेजा जाएगा, जिससे किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके. नगर आयुक्त ने जनता से अपील की है कि भुगतान करने से पहले ब्लू टिक को जरूर चेक करें, ताकि किसी फर्जी नोटिस के झांसे में न आएं. नगर निगम द्वारा भेजे जा रहे नोटिस केवल व्यक्तिगत संपत्ति मालिकों तक सीमित नहीं हैं. सरकारी विभागों के भी कई बकायदार शामिल हैं, जिन्हें समय पर टैक्स भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं.
डिजिटल होगा नगर निगम
नगर निगम लगातार अपनी कई सेवाओं को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास कर रहा है. व्हाट्सएप के जरिए नोटिस भेजने की यह पहल टैक्स भुगतान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने में मदद करेगी. इससे लोगों का समय बचेगा और भुगतान में देरी से बचा जा सकेगा. इस डिजिटल पहल के जरिए नगर निगम टैक्स वसूली में पारदर्शिता लाने और जनता को सुविधा देने की दिशा में एक और कदम बढ़ा चुका है.
लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
- व्हाट्सएप पर सीधे टैक्स नोटिस और बिल.
- बकायादारों को नहीं लगाने होंगे निगम कार्यालय के चक्कर.
- धोखाधड़ी से बचाव के लिए मेटा वेरिफाइड नंबर से मैसेज.
- ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया होगी और भी आसान.
Location :
Dehradun,Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 12, 2025, 18:30 IST