Agency:फर्स्टपोस्ट.कॉम
Last Updated:February 12, 2025, 18:44 IST
पीएम नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन, एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता, और कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जिससे भारत-फ्रांस संबंध मजबूत होंगे.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने फ्रांस में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया.
- भारत-फ्रांस ने AI और न्यूक्लियर एनर्जी पर समझौते किए.
- 2026 के लिए भारत-फ्रांस इनोवेशन वर्ष का शुभारंभ.
पेरिस. पीएम नरेंद्र मोदी की फ्रांस की दो दिनों की यात्रा में कई नतीजे सामने आए. जिनसे अगले कुछ साल में दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद है. बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रथम विश्व युद्ध का हिस्सा रहे भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारग्यूज युद्ध कब्रिस्तान का भी दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा अपने अंतिम चरण में है. ये भारत-फ्रांस के गहरे संबंधों की परिणति थी. क्योंकि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ निर्णायक क्षण साझा किए, जो पेरिस के साथ बढ़ती मित्रता का संकेत है.
एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी और उनके मित्र मैक्रों ने एक साथ बैठकर उन तरीकों पर चर्चा की, जिनके जरिये संबंध समृद्ध हो सकते हैं. प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा के दौरान जो कुछ हासिल हुआ, उस पर एक नजर डालते हैं:
– आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर भारत-फ्रांस घोषणा
दोनों देशों ने सुरक्षित, संरक्षित और भरोसेमंद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को बढ़ावा देने और सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा को पूरा करने के लिए अपनी जाहिर की है.
– भारत-फ्रांस इनोवेशन वर्ष 2026 के लिए लोगो का शुभारंभ.
– भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और इंस्टीट्यूट नेशनल डे रिसर्च एन इंफॉर्मेटिक एट एन ऑटोमेटिक (INRIA) फ्रांस के बीच डिजिटल विज्ञान के लिए इंडो-फ्रेंच सेंटर की स्थापना के लिए आशय पत्र.
– फ्रांसीसी स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर स्टेशन F पर 10 भारतीय स्टार्टअप की मेजबानी के लिए समझौता.
– उन्नत मॉड्यूलर रिएक्टरों और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों पर साझेदारी की स्थापना पर आशय की घोषणा: भारत और फ्रांस नागरिक उपयोग के लिए उन्नत मॉड्यूलर रिएक्टरों और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के निर्माण पर सहयोग करने के लिए सहमत हुए हैं.
– भारत के परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) और फ्रांस के कमिसारीट ए एल एनर्जी एटॉमिक एट ऑक्स एनर्जीज अल्टरनेटिव्स (सीएई) के बीच समझौता का नवीनीकरण
– भारत के डीएई और फ्रांस के सीईए के बीच जीसीएनईपी इंडिया और फ्रांस के परमाणु विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएनएसटीएन) के बीच सहयोग के संबंध में समझौते को लागू करना.
– त्रिकोणीय विकास सहयोग पर संयुक्त आशय घोषणा: इसके जरिये भारत और फ्रांस भारत-प्रशांत क्षेत्रों में जलवायु और एसडीजी से संबंधित परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
– मार्सिले में भारत के वाणिज्य दूतावास का संयुक्त उद्घाटन.
– पर्यावरण के क्षेत्र में पारिस्थितिकी संक्रमण, जैव विविधता, वन, समुद्री मामले और मत्स्य पालन मंत्रालय और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के बीच आशय घोषणा.
First Published :
February 12, 2025, 18:40 IST