![Nawazuddin Siddiqui, Irrfan Khan](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी भारतीय सिनेमा में अपनी एक्टिंग के दम पर सबसे दमदार एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी और अपने अभिनय से अलग पहचान बनाई है। उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में फैजल खान की दमदार भूमिका से लेकर 'द लंचबॉक्स' में अपनी संवेदनशील अदाकारी तक, हर किरदार में अपनी काबिलियत साबित की है। 'सेक्रेड गेम्स' के गणेश गायतोंडे की खौफनाक भूमिका हो या 'मंटो' में मंटो के जज्बातों को उकेरने वाला अभिनय, हर बार नवाजुद्दीन ने अपनी बेमिसाल प्रतिभा का परिचय दिया है। उनके अभिनय में गहराई और विविधता इतनी जबरदस्त है कि हर परफॉर्मेंस एक हमेशा दिल जीतने में कामयाब होती है।
इरफान खान से तुलना पर क्या बोले नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग न केवल आलोचकों की सराहना पाती है, बल्कि उन्होंने अपनी कला के जरिए एक अच्छा खासा फैन बेस तैयार किया है। हाल में ही उनसे दिवंगत अभिनेता इरफान खान से तुलना के बारे में पूछा गया, जो खुद अपने शानदार अभिनय के लिए पूरी दुनिया में मशहूर थे तो नवाजुद्दीन ने साफ शब्दों में कहा, 'मैं अपने जैसे काम करने को आया हूं, मैं किसी के जैसा काम करने को नहीं आया हूं। इसमें कोई दो राय नहीं कि वह एक महान अभिनेता थे, लेकिन मुझे अपनी पहचान बनानी है।'
लोगों का रिएक्शन
अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है। कई लोगों का कहना है कि यह बयान उनकी कला के प्रति समर्पण और अपनी अलग पहचान बनाने की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है। वहीं कई लोग का कहना है कि इरफान को हरगिज नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सफ एक छोटे से गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने तक उनकी मेहनत, टैलेंट और संघर्ष की कहानी है। उन्होंने न केवल इरफान खान जैसे कलाकारों की विरासत को आगे बढ़ाया है, बल्कि अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है।
इस फिल्म में आए नजर
हर किरदार के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी साबित करते हैं कि वह सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक सच्चे कलाकार हैं। आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'अद्भुत' में नजर आए, जो सोनी लिव पर रिलीज हुई। इससे पहले वो जी5 पर रिलीज हुई 'राउतु का राजा' में पुलिस का किरदार निभाते दिखे थे।