![Screen Grab](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
इस दुनिया में जितनी भी अतरंगी चीजें होती हैं या फिर दिखती हैं, वो एक न एक दिन आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर आ ही जाती है। कोई न कोई अपने अकाउंट से उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है और जैसे-जैसे लोगों की नजर उस पर पड़ती जाती है, उसके वायरल होने के चांस उतने ही बढ़ जाते हैं। पोस्ट में अगर बहुत ही यूनिक कुछ नजर आ रहा है तो फिर उसे वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन स्क्रोल करते हैं तो फिर आप भी हर दिन तमाम वायरल वीडियो और फोटो को देखते ही होंगे। अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक यूनिक नल देखने को मिला।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने अब तक कई तरह के नल देखे होंगे। सभी नलों में पानी निकलने वाला एरिया नीचे की तरफ होता और उसे कंट्रोल करने वाला भाग ऊपर की तरफ होता है। मगर वायरल हो रहे वीडियो में जो नल नजर आ रहा है, उसमें सब उल्टा नजर आ रहा है। जिधर से पानी निकलता है, वो ऊपर नजर आ रहा है और जहां से नल को कंट्रोल किया जाता है, वो नीचे नजर आ रहा है। अब किसी को भी ऐसा लगेगा कि नीचे से घुमाने पर ऊपर की तरफ पानी निकलेगा मगर यहीं वो धोखा जाएगा। दरअसल नल को नीचे घुमाने से टोंटी के अंदर से पानी निकलेगा और यही चीज इस नलके को सबसे अनोखा बनाती है। अब इसका आविष्कार किसने किया, यह तो नहीं पता मगर वीडियो वायरल जरूर हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @roriyatu नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'बस यही' लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- मुझे ये चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे लगा कि अब पानी आएगा मगर नहीं आया। तीसरे यूजर ने लिखा- रिवर्स आईडिया। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा कैसे हो सकता है?
ये भी पढ़ें-
ये देखो टीचर होकर छात्राओं से पैर दबवा रही है, क्लास के कैमरे में कैद हो गई मैडम जी की पूरी हरकत
यमराज संग उठना बैठना है चचा का! वायरल Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश