Last Updated:February 12, 2025, 15:28 IST
Negative Energy : अचानक बीमारियां, कर्ज बढ़ना, पैसों की कमी, पति-पत्नी में कलह, इलेक्ट्रॉनिक आइटम खराब होना, गर्भपात, संतान उत्पन्न में दिक्कत आदि घर के अंदर नकारात्मक शक्ति या नजर का संकेत है.
![यदि आपके घर में हैं ये 8 संकेत? तुरंत हो जाएं सावधान! वरना... यदि आपके घर में हैं ये 8 संकेत? तुरंत हो जाएं सावधान! वरना...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/negetive-energy-effect-2025-02-52349210315c687d83c8b57acb449668.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हाइलाइट्स
- घर में नकारात्मक ऊर्जा से अचानक बीमारियां और कर्ज बढ़ता है.
- पति-पत्नी में कलह और पैसों की कमी नकारात्मक ऊर्जा के संकेत हैं.
- इलेक्ट्रॉनिक आइटम खराब होना और गर्भपात भी नकारात्मक शक्ति का असर है.
Negative Energy : अक्सर लोग अपने घरों में चोट, एक्सीडेंट तमाम तरीके की घटनाओं से परेशान होते हैं.जैसे घर में कर्जा हो जाना. लोगों का अचानक बीमार हो जाना, किसी भी तरह की कोई दवा का ना लगना आदि. यदि आपके घर में ऐसा कुछ आपको प्रतीत होता है तो निश्चित रूप से आपके घर पर नकारात्मक ऊर्जा या किसी बुरी नजर का साया होता है. यदि आपके घर में आपको कुछ इस तरह की लक्षण देखने को मिलते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए और इसका निराकरण करना चाहिए. क्यूंकि यह नकारात्मक शक्ति आपके जीवन में दिक्कतों का पहाड़ खड़ा कर देगी. आइये जानते हैं कौन से ऐसे लक्षण हैं जो आपको नकारात्मक साये का एहसास कराते हैं.
Job Interview Tips: बार-बार इंटरव्यू में हो रहे हैं असफल तो करें ये आसान उपाय! तुरंत मिलेगी कामयाबी
- जिन लोगों के घर में नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर घुस जाती है तो कभी खत्म नहीं होती ऐसे लोगों की घर में दवाइयां लगातार बनी रहती हैं कोई ना कोई व्यक्ति उनके घर में बीमार बना रहता है जिसके इलाज में खर्चा बना रहता है.
- बहुत मेहनत करने के बाद भी घर में चाहे जितना पैसा आए लेकिन घर के अंदर पैसों को लेकर क्लेश बनी रहती है और बिल्कुल भी बरकत नहीं होती है.
- सब कुछ ठीक होते हुए भी अचानक घर के अंदर कल क्लेश का माहौल बन जाता है खासकर पति-पत्नी के रिश्तों में एकदम से क्लेश शुरू हो जाता है.
- जिस व्यक्ति के घर में नकारात्मक ऊर्जा या बुरा साया होगा उसे व्यक्ति का पैसा कहीं ना कहीं फैसला शुरू हो जाएगा किसी के साथ भी व्यापार या किसी तरह के मुकदमे इलाज आदि के साथ-साथ दिया हुआ पैसा कहीं ना कहीं डूब जाएगा.
- उस घर के किसी व्यक्ति के ऊपर अचानक से कर्ज बढ़ाना शुरू हो जाता है और यह उतारने का नाम नहीं लेता है.
- घर में अचानक से इलेक्ट्रॉनिक आइटम का खराब हो जाना, चलते व्यवसाय का बंद हो जाना आदि ऊपरी बाधा के लक्षण हैं.
- घर की महिलाओं के बार बार गर्भपात होना भी ऊपरी साये का असर है. घर में नकारात्मक शक्ति संतान उत्पन्न होने में काफी दिक्कत करती है.
- घर में जल्दी-जल्दी मकड़ी के जाले हो जाना और रात के समय घर में अंदर तरह तरह की आवाज या अपशकुन का होना.
First Published :
February 12, 2025, 15:28 IST