Agency:Local18
Last Updated:February 12, 2025, 18:11 IST
Business nett idea: द्वारका जिले के किसान नकुम मोहनभाई अपनी मूंगफली का तेल 3950 रुपये प्रति डिब्बे बेचते हैं और शुद्ध गाय के घी की बिक्री भी करते हैं. उनका यह नया बिजनेस मॉडल उनकी आय को कई गुना बढ़ा चुका है.
![किसान बन गए व्यापारी, फसल को बेचने के बजाए बनाया तेल, अब ज्यादा दाम पर बिक रहा किसान बन गए व्यापारी, फसल को बेचने के बजाए बनाया तेल, अब ज्यादा दाम पर बिक रहा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Peanut-oil-business-2025-02-4c51878557bd2c330f819ef9cb5e716a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मूंगफली तेल का बिजनेस
द्वारका जिले के कल्याणपुर तालुका के जामगढ़का गांव के किसान नकुम मोहनभाई आनंदभाई ने अपनी फसल का मूल्य बढ़ाकर उसे बेचने का नया तरीका अपनाया है. वे मूंगफली की खेती के बाद उसका शुद्ध तेल निकालते हैं और उसे 3950 रुपये में बेचते हैं. इसके साथ ही वे गाय आधारित खेती भी करते हैं और शुद्ध घी बेचते हैं. इन नए बिजनेस आईडिया के कारण उनकी आय में काफी बढ़ोतरी हुई है.
किसान का नया बिजनेस आइडिया
आजकल के डिजिटल जमाने में किसान भी अब नए तरीके अपनाने लगे हैं. जहां पहले किसान अपनी फसलों को बाजार में बेचकर मामूली मुनाफा कमाते थे, वहीं अब वे अपनी फसलों को प्रोसेस करके और उनका मूल्य बढ़ाकर बेचने लगे हैं. ऐसे ही एक किसान द्वारका जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में रहते हैं. मूंगफली की खेती करने के बाद, वे मूंगफली का तेल निकालकर उसे बेचते हैं. इस तरीके से उन्होंने अपनी आय को कई गुना बढ़ा लिया है.
गाय आधारित खेती और शुद्ध उत्पादन
नकुम मोहनभाई आनंदभाई ने 2011 से गाय आधारित खेती शुरू की थी. वे 10 बीघा जमीन पर रासायनिक खाद का इस्तेमाल किए बिना खेती करते हैं और इस तरीके से बेहतरीन उत्पादन प्राप्त करते हैं. उनका मानना है कि गाय आधारित खेती में मेहनत ज्यादा होती है, लेकिन खर्चा कम होता है, जिससे जो भी उत्पादन होता है, वह सीधे उनके मुनाफे में जुड़ जाता है.
मूंगफली का तेल – नए मुनाफे का जरिया
किसान मोहनभाई मूंगफली का तेल निकालकर उसे सीधे ग्राहकों को बेचते हैं. मूंगफली का तेल 3950 रुपये प्रति डिब्बे की कीमत पर बिकता है. मूंगफली बेचने से जहां सालभर में 3 से 4 लाख रुपये का मुनाफा होता था, वहीं मूंगफली का तेल बेचने से 4 से 5 लाख रुपये तक की आय हो जाती है. इसके अलावा, वे सर्दियों के मौसम में गेहूं, चना, जीरा जैसी फसलों की भी खेती करते हैं, जिन्हें घर पर ही पैक करके बेचते हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय होती है.
गाय के दूध और घी का व्यापार
किसान मोहनभाई के पास 10 गीर नस्ल की गायें हैं. वे गाय के दूध और घी को भी बेचते हैं. उनका गाय का घी 1300 से 1500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है और यह केवल कल्याणपुर में ही नहीं, बल्कि जामनगर, राजकोट और मुंबई जैसे शहरों तक भी पहुंचता है. वे सीधे ग्राहकों को अपने उत्पाद WhatsApp के जरिए भेजते हैं, जिससे न केवल उत्पाद शुद्ध रहते हैं, बल्कि कोई एजेंट का कमीशन भी नहीं देना पड़ता. इस तरीके से वे ग्राहकों से सीधे जुड़कर उन्हें ताजे और शुद्ध उत्पाद बेचते हैं.
First Published :
February 12, 2025, 18:11 IST
किसान बन गए व्यापारी, फसल को बेचने के बजाए बनाया तेल, अब ज्यादा दाम पर बिक रहा