Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 18:04 IST
पाली पुलिस को 13 नए 112 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल मिले, जिनमें प्राथमिक उपचार, सीसीटीवी, फायर प्रूफ सूट और GPS जैसी सुविधाएं हैं. एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि ये वाहन दुर्घटनाओं में तुरंत मदद करेंगे.
आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन
हाइलाइट्स
- पाली पुलिस को 13 नए 112 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल मिले.
- वाहनों में प्राथमिक उपचार, सीसीटीवी, फायर प्रूफ सूट और GPS हैं.
- वाहन दुर्घटनाओं में तुरंत मदद करेंगे और 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.
पाली. सड़क दुर्घटनाओं के समय मौके पर ही घायलों को प्राथमिक उपचार मिल सके उसको लेकर पाली पुलिस को अपडेट करने का काम किया गया है. पाली जिले के 13 और थानों को 112 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल अलॉट किए गए हैं. वाहन में इमरजेंसी में लोगों को राहत पहुंचाने के काम आने वाले कई तरह के उपकरण लगे हैं. मुसीबत में 112 टोल फ्री नंबर डायल करने पर तुरंत पुलिस इस वाहन से मदद के लिए पहुंचेगी. इससे पहले भी 10 थानों को इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल उपलब्ध करवाए जा चुके है. इस वाहन में मेडिकल किट भी उपलब्ध रहेगा साथ ही साथ इमरजेंसी के समय काम आने वाली काफी चीजे इस वाहन में उपलब्ध रहेंगी.
एसपी चूनाराम जाट की मानें तो इमरजेंसी में कॉल आने पर ये पुलिसकर्मी वाहन के साथ जाएंगे. जिले के बगड़ी नगर थाना, सोजत रोड, सादड़ी, शिवपुरा, सुमेरपुर, सदर, सांडेराव, सिरियारी, इंडस्ट्रियल एरिया, खिंवाड़ा, रानी, ट्रांसपोर्ट नगर व फालना पुलिस थानों के लिए वाहन रवाना किए गए. गत साल जिले के 10 थानों में यह वाहन उपलब्ध करवा गए थे. इन वाहनों को चलाने के लिए संविदा पर तीन वाहन चालक लगाए जाएंगे. जिनकी ड्यूटी 24 घंटे रहेगी. इसके साथ ही थाने का 2-3 पुलिसकर्मियों का स्टाफ भी वाहन के साथ रहेगा.
यह रहेगी इस खास वाहन में इमरजेंसी सुविधा
इस पुलिस के वाहन की खास बात करें तो इसमें पुलिस के स्टाफ के साथ-साथ इस वाहन में मेडिकल किट है. इससे सड़क दुर्घटना में घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया जा सकेगा. इसके साथ ही हथौड़ा और कुल्हाड़ी भी है, जिससे एक्सीडेंट में वाहनों में फंसे लोगों को गाड़ियों के शीशे तोड़ बाहर निकाला जा सके. इसके साथ ही इसमें एक रस्सा भी है, जिससे कुएं या खाई में गिरे व्यक्ति को तुरंत बाहर निकाला जा सके.
सीसीटीवी के साथ फायर प्रूफ सूट
इसमें एक फायर प्रूफ सूट भी है, जिसे पहनकर पुलिसकर्मी आगजनी में फंसे लोगों को बचाकर बाहर जा सकते हैं. इसके अलावा वाहन की चारों दिशाओं में चार CCTV कैमरे भी लगे हैं, जो सीधे अभय कमांड सेंटर से जुड़े हैं. चारों दिशाओं में हो रही गतिविधि को ये कैमरे रिकॉर्ड करेंगे. इसके साथ ही गाड़ी में GPS लगा हुआ है. इसकी लोकेशन पुलिस कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर लगातार मॉनिटर होगी. वाहन के अंदर एक बड़ी स्क्रीन लगी हुई है, जिसके जरिए पुलिस कंट्रोल रूम से दिए जाने वाले तमाम निर्देश को देखा जा सकता है. इससे एक तरह से पाली पुलिस को और अधिक हाईटेक करने के साथ-साथ आमजन तक ज्यादा ज्यादा सुविधाएं कैसी पहुंचाई जा सके यही उद्देश्य है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 18:04 IST