Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 13:15 IST
IIT-JEE Mains Result 2025: लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने IIT-JEE Mains 2025 में 100 परसेंटाइल हासिल किया. श्रेयस का लक्ष्य आईआईटी मुंबई से बीटेक करना है. अथर्व गुप्ता ने 95.95 परसेंटाइल प्राप्त किए.
![12वीं बोर्ड के साथ आईआईटी-जेईई की तैयारी, लखनऊ के श्रेयस ने किया टॉप 12वीं बोर्ड के साथ आईआईटी-जेईई की तैयारी, लखनऊ के श्रेयस ने किया टॉप](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/shreyas-lohia-2025-02-5c18254668afd7f033267f3bac70344d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
IIT-JEE Mains Result 2025: लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने लहराया परचम
हाइलाइट्स
- श्रेयस लोहिया ने IIT-JEE Mains 2025 में 100 परसेंटाइल हासिल किया
- श्रेयस का लक्ष्य आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना है
- अथर्व गुप्ता ने जेईई मेंस में 95.95 परसेंटाइल अंक हासिल किए
लखनऊ. देश की प्रतिष्ठत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित IIT-JEE Mains Result 2025 मंगलवार को घोषित कर दिया गया. इस एग्जाम में लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने 100 परसेंटाइल रैंक हासिल किया है. श्रेयस 12वीं बोर्ड के साथ ही आईआईटी की तैयारी में जुटे हैं. उनका लक्ष्य आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना है.
श्रेयस लोहिया ने बताया कि जेईई मेंस के लिए उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए तयारी की. उन्होंने रोजाना 16 से 18 घंटे सिर्फ पढ़ाई में दिए जिसकानतीजा सबके सामने हैं. वे देश भर में उन 14 छात्रों में शामिल हैं जिन्हें 100 परसेंटाइल अंक हासिल हुए हैं. श्रेयस ने बताया कि वे स्कूल के बाद घर में जेईई मेंस के लिए अलग से टाइम टेबल बना रखा था. अब जब मेंस क्लियर हो गया है तो मई में होने वाले एडवांस के लिए अलग स्ट्रेटेजी के साथ तैयारी में जुटे हैं.
अथर्व गुप्ता को मिले 95.95 परसेंटाइल
बता दें कि श्रेयस के भाई भी आईआईटी रुड़की से बेटेक कर रहे हैं. पिता गजेंद्र लोहिया भी इंजीनियर हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश से दो छात्रों के 100 परसेंटाइल आए हैं, जिसमें श्रेयस का नाम भी शामिल हैं. लखनऊ के ही अथर्व गुप्ता ने भी जेईई मेंस में 95.95 परसेंटाइल अंक हासिल कर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है. अथर्व का भी लक्ष्य देश की टॉप सिक्स आईआईटी में एडमिशन लेने का है. अथर्व भी 12वीं बोर्ड के साथ ही आईआईटी की तैयारी में जुटे हैं.
Location :
Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 13:15 IST
12वीं बोर्ड के साथ आईआईटी-जेईई की तैयारी, लखनऊ के श्रेयस ने किया टॉप