Last Updated:February 12, 2025, 15:31 IST
इंस्टाग्राम यूजर @ypankaj225 ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि जब वो बक्सर से दिल्ली जा रहे थे, तब गूगल मैप ने कैसे उन्हें छला और उन्हें रास्ता भटका दिया. इस वीडियो को 26 जनवरी को प...और पढ़ें
![गूगल मैप को देखते-देखते जा रहा था शख्स, नदी के ऊपर नजर आ रही थी रोड! गूगल मैप को देखते-देखते जा रहा था शख्स, नदी के ऊपर नजर आ रही थी रोड!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/google-map-road-2025-02-db81cc7cde9410dc8ee2375b440054f1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मैप में रोड नजर आ रही थी, पर हकीकत में नहीं थी. (फोटो: Instagram/@ypankaj225)
हाइलाइट्स
- गूगल मैप ने शख्स को गलत रास्ता दिखाया
- नदी के ऊपर दिखी सड़क, पर हकीकत में रास्ता नहीं था
- वीडियो वायरल, 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले
गूगल मैप की सुविधा लोगों के लिए बड़े काम की होती है. आप बड़ी आसानी से किसी अनजान रास्ते की यात्रा कर सकते हैं. रास्ता खोजने में आपको किसी को पूछने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. पर कई बार ऐसी भी स्थिति आती है कि गूगल मैप लोगों को गलत रास्ते बता देता है. इस चक्कर में बहुत से लोग रास्ता भटक जाते हैं. पिछले दिनों तो एक खबर आई थी, जिसमें एक कार गूगल मैप (Google Map Road connected River Viral Video) को फॉलो करते हुए निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई थी. हाल ही में एक शख्स ने गूगल मैप से जुड़ा अपना एक अनुभव शेयर किया. वो मैप देखते-देखते अपने रास्ते पर जा रहा था. मैप में नदी के ऊपर रास्ता नजर आ रहा था. पर जब वो नदी के किनारे पर पहुंचा, तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि सामने कोई रास्ता नहीं था.
इंस्टाग्राम यूजर @ypankaj225 ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि जब वो बक्सर से दिल्ली जा रहे थे, तब गूगल मैप ने कैसे उन्हें छला और उन्हें रास्ता भटका दिया. इस वीडियो को 26 जनवरी को पोस्ट किया गया है. वायरल वीडियो में वो बताते हैं कि वो गूगल मैप का इस्तेमाल कर के बक्सर से दिल्ली की ओर जा रहे थे. पूरे रास्ते उन्होंने मैप को ही फॉलो किया.
नदी के ऊपर दिखी सड़क
एक जगह मैप ने नदी के ऊपर से रोड दिखाया. चालक को लगा कि नदी के ऊपर कोई पुल होगा, जिसके सहारे वो नदी पार कर जाएगा. पर जब वो नदी के किनारे पर पहुंचा तो हैरान रह गया क्योंकि वहां पर नदी तो थी, पर उसके ऊपर कोई रास्ता नहीं था. उसने उसी वक्त वीडियो बनाकर दिखाया. मैप में साफ-साफ नदी नजर आ रही है और उसके ऊपर रोड भी दिख रही है, पर हकीकत में वहां पर कोई रोड नहीं थी.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि पहले मैप देखना सीख जाओ…अगर मैप में नीला इलाका दिख रहा है, तो समझ जाओ कि वो पानी वाला एरिया है. एक ने कहा- गलती आपकी है, आपको तैरने वाली गाड़ी लानी चाहिए थी. एक ने कहा- सरकार ने क्या वहां पर कागज पर पुल बनाया है?
First Published :
February 12, 2025, 15:31 IST
गूगल मैप को देखते-देखते जा रहा था शख्स, नदी के ऊपर नजर आ रही थी रोड!