Agency:Local18
Last Updated:February 12, 2025, 15:34 IST
Harmful effects of pesticides: पेस्टिसाइड्स का अत्यधिक उपयोग हमारे स्वास्थ्य और जमीन के लिए हानिकारक है. ये कीटनाशक, घास नाशक और फंगस नाशक फसलों को बचाते हैं, लेकिन इनका अधिक सेवन कैंसर का कारण बन सकता है.
![क्या आपकी सब्ज़ियां और फल पेस्टिसाइड्स से लदी हैं? बढ़ सकता है कैंसर का खतरा क्या आपकी सब्ज़ियां और फल पेस्टिसाइड्स से लदी हैं? बढ़ सकता है कैंसर का खतरा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/pesticides-and-cancer-2025-02-8db60a001a243dceeca468abbe552e61.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रतीकात्मक तस्वीर
जब किसानों को अपनी फसलों को कीटों, घास, और बीमारियों से बचाना होता है, तो वे पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल करते हैं. पेस्टिसाइड्स एक तरह के रासायनिक पदार्थ होते हैं, जो फसलों में लगे कीट, घास, और बीमारी फैलाने वाले जीवाणुओं से फसल को बचाने का काम करते हैं.
पेस्टिसाइड्स के तीन प्रमुख प्रकार
- इंसेक्टिसाइड्स (कीटनाशक):
ये पेस्टिसाइड्स खेतों में उगने वाले कीटों, जैसे मच्छर, मक्खी, और अन्य छोटे कीड़ों से फसल को बचाने के लिए इस्तेमाल होते हैं. - हर्बिसाइड्स (घास नाशक):
ये पेस्टिसाइड्स खेतों में उगने वाली अनचाही घास और वनस्पतियों को खत्म करते हैं, ताकि मुख्य फसल को बढ़ने के लिए ज्यादा जगह मिल सके. - फंगीसाइड्स (फंगल नाशक):
फंगीसाइड्स का उपयोग उन बीमारियों से बचाव के लिए किया जाता है, जो फसलों पर बैक्टीरिया और फंगस के कारण होती हैं.
मानव सेहत पर पेस्टिसाइड्स के असर
पेस्टिसाइड्स का सेवन हमारी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. अगर आप पेस्टिसाइड्स से लदी हुई फसलें खाते हैं, तो आपको तुरंत तो कुछ महसूस नहीं होगा, लेकिन धीरे-धीरे ये आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके प्रभाव से आपको खांसी, छींक, एलर्जी और त्वचा पर रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
इसके अलावा, अगर पेस्टिसाइड्स का सेवन लंबे समय तक किया जाए, तो ये गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं, जैसे कि कैंसर, किडनी की बीमारियां और मानसिक समस्याएं. गर्भवती महिलाओं के लिए यह और भी खतरनाक हो सकता है. शोधों ने यह भी साबित किया है कि पेस्टिसाइड्स के अवशेष बच्चों में विकलांगता और ऑटिज्म जैसी समस्याओं को जन्म दे सकते हैं.
जमीन पर पेस्टिसाइड्स का प्रभाव
पेस्टिसाइड्स सिर्फ हमारे शरीर को ही नुकसान नहीं पहुंचाते, बल्कि ये हमारी जमीन को भी प्रभावित करते हैं. ये रासायनिक पदार्थ मिट्टी की उर्वरता को कम कर सकते हैं, जिससे फसलें ठीक से नहीं उग पातीं. पेस्टिसाइड्स के अत्यधिक उपयोग से मिट्टी में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया और अन्य महत्वपूर्ण तत्व खत्म हो सकते हैं, जो फसलों की वृद्धि के लिए जरूरी होते हैं.
कैसे करें पेस्टिसाइड्स का सही इस्तेमाल?
किसानों को पेस्टिसाइड्स का सही तरीके से इस्तेमाल करने की जानकारी दी जानी चाहिए. यदि पेस्टिसाइड्स का सही समय और मात्रा में इस्तेमाल किया जाए, तो यह फसल के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन अगर इसे ज्यादा मात्रा में और गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह नुकसानदायक हो सकता है.
इसके लिए किसानों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए, ताकि वे पेस्टिसाइड्स के प्रभाव को समझ सकें और उनका सही तरीके से उपयोग कर सकें.
First Published :
February 12, 2025, 15:34 IST
क्या आपकी सब्ज़ियां और फल पेस्टिसाइड्स से लदी हैं? बढ़ सकता है कैंसर का खतरा