Last Updated:February 12, 2025, 15:33 IST
Haryana Anil Vij News : भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि देखिए, अनिल विज ने क्या जवाब दिया है, अभी आगे की कार्रवाई को देखना बाकी है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ इशारा किया कि...
![विज ने जवाब तो आलाकमान को भेज दिया, लेकिन इस बार मामला उतना भी सीधा नहीं है... विज ने जवाब तो आलाकमान को भेज दिया, लेकिन इस बार मामला उतना भी सीधा नहीं है...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Anil-Vij-sent-his-reply-to-high-command-but-BJP-top-leadership-is-angry-with-him-2025-02-6a5c7163defbf8b0cbd3bbf78648e946.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अनिल विज को लेकर प्रदेश की राजनीति में चर्चाएं तेज होने लगी हैं.
चंडीगढ़: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने खिलाफत करती बयानबाजी के लिए मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब तो आगे भेज दिया है, लेकिन अभी भी तल्खी उनकी जुबान और दिल में बरकरार है. वैसे तो उन्होंने ये बताया नहीं कि जवाब में उन्होंने आलाकमान को क्या स्पष्टीकरण भेजा है, लेकिन जैसा उन्होंने मीडिया से कहा, उससे साफ नाराजगी अब भी उनकी ओर से जाहिर हो रही है. कहने के अंदाज में वही बेबाकी थी, जो हमेशा रहती है. यहां तक कह दिया कि ‘मैं तीन दिन से तो बंगलुरु गया हुआ था. वहां से घर आया, ठंडे पानी से नहाया. तीन दिन का समय दिया गया था. समय से पहले मैंने जवाब भेज दिया है.’ अब देखिए नाराजगी कहां बयां होती है. उन्होंने आगे कहा ‘मैंने उसमें ये भी लिखा कि अगर आपको किसी और बात का भी जवाब चाहिए, भेज दें. मैं आपको उसका भी जवाब भेज दूंगा.’ हालांकि अब देखना ये है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस मामले में क्या करता है? कोई एक्शन लेगा या बात आई-गई हो जाएगी… लेकिन इस बार मामला उतना भी सीधा नहीं है. चलिए आपको बताते हैं…
दरअसल, अनिल विज इस वक्त न केवल प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली बल्कि सूबे के मुखिया नायब सिंह सैनी के खिलाफ भी मुखर हैं. कई ऐसे बयान लगातार दे चुके हैं, जो सीधे उनकी खिलाफत भरे हैं. इस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी हुआ. नोटिस जारी किए जाने के एक दिन बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और पार्टी नेताओं ने मंगलवार को नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. इसी घटनाक्रम में विज भी हवाई मार्ग से चंडीगढ़ से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए. हालांकि उनके वहां जाने के बारे में ज्यादा पता नहीं चल सका, लेकिन रोहतक में भाजपा मुख्यालय से लेकर अंबाला में अनिल विज के घर तक शांति बनी रही.
लेकिन भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि देखिए, विज ने क्या जवाब दिया है, अभी आगे की कार्रवाई को देखना बाकी है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ इशारा किया कि दिल्ली में नायब सिंह सैनी की बैठक में विज का मुद्दा पार्टी नेतृत्व के सामने निश्चित ही उठाया गया, हो सकता है.
TOI की रिपेार्ट भी कहती है कि मुख्यमंत्री सैनी बीते सोमवार की रात को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए थे और अगले दिन मंगलवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनके घर पर मुलाकात की. सैनी अकेले नहीं थे. उनके साथ हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, संगठन सचिव फणींद्रनाथ शर्मा और दूसरे अन्य सीनियर लीडर भी थे. ये बैठक एक घंटे से ज्यादा वक्त तक चली. इसके बाद ये सभी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए उनके घर तक गए. नड्डा के साथ भी यह बैठक करीब एक घंटे तक चली.
सूत्र बता रहे हैं कि इन दोनों मीटिंग में हालांकि स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर गहन मंत्रणा हुई और खास तौर पर नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन पदों को लेकर भी चर्चा हुई है. लेकिन इस दौरान विज के मसले पर भी बात हुई. हालांकि बात क्या हुई, इसके बारे में स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता. वैसे सूत्रों का कहना है कि अनिल विज जिस तरह से नायब सिंह सैनी को सीएम बनाए जाने के वक्त से ही नाराज हैं. वहीं, बीच-बीच में उनकी ओर से दिए गए विरोधी बयान भी मुश्किल खड़ी करने वाले थे. ऐसे में प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक उनके रवैये से काफी नाराज चल रहा है. ऐसे में इस बार मामला थोड़ा ज्यादा गर्माया हुआ है.
उधर, सीएम पर बयानबाजी, नोटिस एपिसोड और जवाब देने के बाद भी विज के तेवर ढीले नहीं पड़े हैं. उन्होंने जवाब देते हुए हाईकमान से कहा भी है कि अगर उन्हें कुछ और भी पूछना है तो पूछ सकते हैं और वह जवाब देने के लिए तैयार हैं. इससे पहले, बीते सप्ताह जब विज ने सीएम नायब सिंह पर जुबानी हमला बोला था तो कहा था कि उन्हें मंत्रीपद की लालसा नहीं है और अगर उन्हें मंत्री पद से हटाया भी गया तो वह विधायक तो रहेंगे ही. ऐसे में अब विज के सियासी करियर को लेकर भी चर्चाएं होने लगी हैं.
First Published :
February 12, 2025, 15:33 IST