Last Updated:February 12, 2025, 15:32 IST
Sarkari Naukri 2025 HAL Recruitment 2025: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में नौकरी (Govt Jobs) पाने का एक सुनहरा अवसर है. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे नीचे दिए गए तमाम ...और पढ़ें
![HAL में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का शानदार मौका,बस पूरी करनी है ये शर्तें HAL में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का शानदार मौका,बस पूरी करनी है ये शर्तें](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HAL-Recruitment-2025-Sarkari-Naukri-2025-visiting-Consultant-job-without-exam-at-hal-india.co_.in-2025-02-7f436e51a613827a4740df3e00394976.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
HAL Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
हाइलाइट्स
- HAL में इन पदों के लिए वैकेंसी निकली है.
- आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी है.
- इन पदों पर चयन होने वाले को अच्छी सैलरी मिलती है.
HAL Recruitment 2025: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. अगर आपके पास भी इन पदों से संबंधित योग्यता है और यहां काम करने के इच्छुक हैं, तो एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एचएएल ने विजिटिंग कंसल्टेंट (नेफ्रोलॉजी) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.
एचएएल के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे 24 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी यहां नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
एचएएल में किस उम्र वाले करेंगे आवेदन
एचएएल के इस भर्ती के लिए आवेदन करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 65 वर्ष से कम होनी चाहिए. तभी आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
एचएएल में अप्लाई करने की योग्यता
एचएएल के इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से MBBS के साथ MD (जनरल मेडिसिन) + DM/DNB (नेफ्रोलॉजी) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में पांच वर्षों का न्यूनतम अनुभव होना चाहिए.
एचएएल में आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
बर्थ सर्टिफिकेट की स्व-सत्यापित प्रतिलिपि.
शैक्षणिक योग्यता से संबंधित डॉक्यूमेंट्स
वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
अन्य आवश्यक सर्टिफिकेट
ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दिए गए आवेदन फॉर्मेट में फॉर्म भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
चीफ जनरल मैनेजर (एचआर)
औद्योगिक स्वास्थ्य केंद्र,
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (बैंगलोर कॉम्प्लेक्स),
सुरंजनदास रोड, (पुराने हवाई अड्डे के पास),
बैंगलोर-560017
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
HAL Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
HAL Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
HAL भर्ती 2025 के तहत इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है. यदि आप इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो समय सीमा से पहले आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ अपना आवेदन जमा करें.
ये भी पढ़ें…
RPSC लाइब्रेरियन ग्रेड 2 एडमिट कार्ड rpsc.rajasthan.gov.in पर कल, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड
मिला गया आपके बच्चों को यहां दाखिला, तो सेना में बन जाएंगे अधिकारी! ऐसे मिलता है एडमिशन
First Published :
February 12, 2025, 15:32 IST