साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म साम्राज्य का टीजर रिलीज हो गया है। एक्शन से भरी इस फिल्म में विजय देवरकोंडा अपना सम्राज्य बचाते नजर आ रहे हैं। विजय देवरकोंडा ने बुधवार को इसका टीजर रिलीज कर दिया है। 1 मिनट 52 सेकेंड के टीजर में लाशों का ढेर और खनकती तलवारें गूंज रही हैं। फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। फिल्म का नाम हिंदी में साम्राज्य, जबकि तेलुगु और तमिल में किंगडम रखा गया है। पावर-पैक टीज़र को रणबीर कपूर ने आवाज दी थी और स्क्रीन पर दिखाई देने वाले दृश्यों के लिए बहुत जरूरी संदर्भ प्रदान किया था। इकारा स्टूडियो नागा वामसी एस और साई सौजन्या द्वारा संयुक्त रूप से संचालित फिल्म प्रस्तुत करेगा।
पिछली बार जब गौतम ने सीतारा एंटरटेनमेंट्स के साथ मिलकर काम किया था तो वे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी के साथ आए थे। जिसमें श्रद्धा श्रीनाथ-स्टारर थी जिसने आलोचकों का दिल जीत लिया और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले साल विजय को आखिरी बार फिल्म द फैमिली स्टार में देखा गया था और उन्होंने कल्कि 2898 ईस्वी में एक कैमियो किया था। उन्हें जसलीन रॉयल के गाने साहिबा में राधिका मदान के साथ भी दिखाया गया था।
2024 में की थी 3 फिल्में
बता दें कि साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपने करियर में अब तक 28 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। बीता साल भी विजय के लिए काफी शानदार रहा था। विजय ने साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही 'कल्कि 2898 AD' में भी काम किया था। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन अहम किरदारों में नजर आए थे। साथ ही इसमें विजय देवरकोंडा भी किरदार दिखाया गया था। इसके साथ ही 2 और बड़ी फिल्मों में विजय देवरकोंडा नजर आए थे। अब देखना होगा कि फिल्म साम्राज्य में विजय देवरकोंडा का कितना जादू बॉक्स ऑफिस पर चलता है।