Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 18:02 IST
Agra Latest News: यूपी में आगरा में पुलिस ने एक महिला और पुलिस को पकड़ा है. दोनों खुद को पति-पत्नी बता रहे थे. लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की तो हैरान कर देने वाला मामला सामन आया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
![गंदे कपड़ों में रहते थे पति-पत्नी, गरीब समझ पुलिस ने बुलाया, नाम सुन दरोगा सन्न गंदे कपड़ों में रहते थे पति-पत्नी, गरीब समझ पुलिस ने बुलाया, नाम सुन दरोगा सन्न](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/up-news-2025-02-12T180110.768-2025-02-9ea2d84c03a2050f289fc950ee66497a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दोनों आरोपी गिरफ्तार.
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला और पुरुष को पुलिस ने पकड़ा है. दोनों खुद को पति-पत्नी बताते थे वहीं दिखने में काफी गरीब थे और गंदे कपड़ों में रहा करते थे. जब पुलिस ने उन्हें देखा तो पूछताछ की और नाम पूछा. दोनों का जवाब सुन दरोगा के भी होश उड़ गए. दरअसल, पुलिस कुछ दिनों से एक ऐसे ही गिरोह की तलाश कर रहा था जो खुद को पति-पत्नी बताते थे और सोने व्यापारियों के साथ ठगी करते थे. आइए जानते हैं पूरा मामला.
पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों की नगदी और सोने के सिक्के बरामद किए है. थाना सदर पुलिस को एक ज्वेलर्स से सूचना मिली थी कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, और जांच शुरू कर दी. अब पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया.
संत प्रेमानंद का सालों पुराना खुला राज, 90 साल की महिला बोली- मेरे पति…, सुन हिल जाएगा दिमाग
पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह लोग सोने के सिक्के गिरवी रखकर ज्वेलर्स से धोखाधड़ी करते थे. पहले असली सोने के सिक्के गिरवी रखवाते थे, ज्वेलर्स का भरोसा जितने के बाद नकली सोने के सिक्के गिरवी रखा देते थे. फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है, और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लाखों की नगदी के साथ सोने के सिक्के भी बरामद किए है. अब पुलिस दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज रही है.
लखनऊ घूमने आई विदेशी महिला, रोते-रोते पहुंची थाने, चिल्लाकर दरोगा से बोली- ‘मैं लुट गई’
वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी आदित्य कुमार हरिपर्वत ने बताया कि थाना सदर बजार में एक मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें एक सोने व्यापारी के साथ धोखाधड़ी की गई थी. उसी क्रम में पुलिस ने एक पुलिस और महिला को गिरफ्तार किया है. यह दोनों पहले सोने व्यापारी के पास जाते थे और फिर उन्हें सोने का सिक्का गिरवी रखते थे और व्यापारी को जब उनपर भरोसा हो जाता था तो फिर नकली सोना गिरवी रख मोटी रकम लेकर गायब हो जाते थे. इनके पास से 4 लाख से अधिक कैश और कुछ ज्वेलरी बरामद की गई है. इन दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था. उन्होंने यह भी बताया कि यह रिश्ते में पति-पत्नी नहीं थे वह दोनों बस सामने विश्वास दिलाने के लिए हर पति-पत्नी का रिश्ता बताते थे.
Location :
Agra,Agra,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 18:02 IST
गंदे कपड़ों में रहते थे पति-पत्नी, गरीब समझ पुलिस ने बुलाया, नाम सुन दरोगा सन्न