Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 13:13 IST
Motihari Police Viral Video: पुलिस की गाड़ी से टक्कर होने के बाद करीब एक घंटे तक लोगों ने चालक सहित गाड़ी को बंधक बनाए रखा. इस दौरान पुलिस की जमकर पिटाई भी की गई.
![पुलिस पर थप्पड़ों की बौछार, जिसको मन हुआ उसने पीटा! SHO ने बयान कर देगा हैरान पुलिस पर थप्पड़ों की बौछार, जिसको मन हुआ उसने पीटा! SHO ने बयान कर देगा हैरान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bihar-Police-1-2025-02-0ae49071043f8d9e914880f6f75c81a6.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मोतिहारी में आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों को दनादन थप्पड़ मारकर खदेड़ दिया.
हाइलाइट्स
- मोतिहारी में पुलिस की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल.
- पुलिस की गाड़ी से टक्कर के बाद लोगों ने पुलिस को बंधक बनाया.
- घटना के बाद भी FIR दर्ज नहीं, थानाप्रभारी का हैरान करने वाला बयान.
अवनीश कुमार सिंह/मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस वालों की जमकर पिटाई की गयी है. दरअसल मोतिहारी में आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों को दनादन थप्पड़ मारकर खदेड़ दिया. अब पुलिस की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस से नाराज लोगों ने केसरिया में पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और उनको जोरदार थप्पड़ मारा.
मिली जानकारी के अनुसार केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के गांधी चौक पर चकिया से आ रहे ऑटो को केसरिया पुलिस की एक बोलेरो ने टक्कर मार दी थी, जिससे ऑटो पर सवार इंटर की दो छात्रा सहित चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. पुलिस की गाड़ी से टक्कर होने के बाद करीब एक घंटे तक लोगों ने चालक सहित गाड़ी को बंधक बनाए रखा. इस दौरान पुलिस की पिटाई भी की गई.
देखते ही रह गए लोग और शुरू हुई थप्पड़ों की बौछार
दरअसल केसरिया पुलिस की गाड़ी से इंटर की परीक्षा दिलवाकर लौट रहे ऑटो से टक्कर हो गई थी. ऑटो में इंटर की दो छात्रा सहित उनके एक गार्जियन और चालक बैठे थे. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं अब सवाल उठ रहा है कि लोगों ने पुलिस पर थप्पड़ों की बौछार कैसे कर दी. अब लोग यह कह रहे हैं इलाके में केसरिया थाने का इकबाल खत्म हो गया है. लेकिन, अभी तक इस मामले में एफआईआर (FIR) तक दर्ज नहीं हुआ है.
थानाप्रभारी का हैरान करने वाला बयान
अब इस मामले को लेकर थानाप्रभारी का हैरान करने वाला बयान सामने आया है. दरअसल इस मामले को लेकर थानाप्रभारी उदय कुमार ने कहा कि इस मामले में किसी ने आवेदन नहीं दिया है. अब सवाल उठता है कि पुलिस की पिटाई हुई और पुलिस कार्रवाई के बजाए आवेदन का इंतजार कर रही है. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 13:13 IST