Last Updated:February 12, 2025, 14:57 IST
इंडिगो वैलेंटाइन ऑफर: 12-16 फरवरी 2025 तक बेस फेयर पर 50% छूट, प्री-पेड बैगेज, सीट सेलेक्शन, भोजन पर डिस्काउंट. फ्लैश सेल में 14 फरवरी को 10% अतिरिक्त छूट. सीमित रूट्स पर उपलब्ध.
!['वैलेंटाइन ऑफर' लेकर आई IndiGo, ट्रैवल पर मिलेगी 50% का छूट, जानें पूरी डिटेल 'वैलेंटाइन ऑफर' लेकर आई IndiGo, ट्रैवल पर मिलेगी 50% का छूट, जानें पूरी डिटेल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/indigo-offer-2025-02-4eda6e42c5d9947c09e464195fb71b99.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हाइलाइट्स
- इंडिगो का वैलेंटाइन ऑफर: बेस फेयर पर 50% तक की छूट.
- फ्लैश सेल में 14 फरवरी को 10% अतिरिक्त छूट.
- सीमित रूट्स पर प्री-पेड बैगेज, सीट सेलेक्शन पर डिस्काउंट.
Indigo Valentine Offer: इस वैलेंटाइन डे पर इंडिगो अपने पैसेंजर्स को खास तोहफा देने जा रही है. इस तोहफे के तहत, इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स के लिए ‘वैलेंटाइन ऑफर’ लॉन्च किया है. यह ऑफर फायदा 12 फरवरी 2025 से लेकर 16 फरवरी 2025 तक उठाया जा सकता है. ऑफर के तहत, दो पैसेंजर्स को बेस फेयर पर 50% तक की छूट मिलेगी.
यह खास ऑफर सीमित समय के लिए है. साथ ही, केवल कुछ ही डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर पर उपलब्ध है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्रा की तारीख बुकिंग की तारीख से 15 दिन बाद की होनी चाहिए. इंडिगो का यह ऑफर www.goindigo.in के साथ-साथ मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है. पैसेंजर पसंदीदा ट्रैवल पार्टनर के माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं.
ऑफर के तहत पैसेंजर्स को मिलेंगे ये फायदे
- डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्रा के लिए प्री-पेड एक्सेस बैगेज पर 15% तक की छूट.
- डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर स्टैंडर्ड सीट सेलेक्शन पर 15% तक की छूट
- प्री-बुक किए गए भोजन पर 10% फ्लैट डिस्काउंट.
- इमरजेंसी एक्सिट एक्सएल सीट्स के लिए डोमेस्टिक रूट्स पर ₹599 और इंटरनेशनल रूट्स पर ₹699 देने होंगे.
- फास्ट फॉरवर्ड सर्विसेज पर 50% तक की छूट.
- 6E प्राइम और 6E सीट & ईट पर 15% तक की छूट.
फ्लैश सेल ऑफर
इसके अलावा, इंडिगो एक और खास ऑफर लेकर आई है – फ्लैश सेल. इस सेल में 14 फरवरी 2025 को शाम 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक, पहले 500 बुकिंग करने वालों को 10% की अतिरिक्त छूट मिलेगी. यह ऑफर भी कुछ चुनिंदा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर उपलब्ध होगा, और यात्रा की तारीख बुकिंग के 15 दिन बाद होनी चाहिए.
First Published :
February 12, 2025, 14:57 IST