Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 17:00 IST
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान दरभंगा के मिथिला संस्कृति स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान के उत्थान और विकास पर चर्चा की गई थी, जिसे बेहद ही कम समय में मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति दे दी...और पढ़ें
Darbhanga
अभिनव कुमार/दरभंगा. भारत के पहले राष्ट्रपति और देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद का दरभंगा महाराज से खास लगाव था. इसी कारण डॉ. राजेंद्र प्रसाद अपने कार्यकाल में कई बार दरभंगा आ चुके हैं, जिसकी गवाही दरभंगा महाराज के साथ उनकी तस्वीरें देती हैं. इसी बीच, हम बात कर रहे हैं डॉ. राजेंद्र प्रसाद की ओर से किए गए उस भवन के शिलान्यास की, जिसको आज तक नीव की एक ईंट भी नहीं जुड़ सकी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से प्रगति यात्रा के दौरान दरभंगा के मिथिला संस्कृति स्नातकोत्तर अध्ययन और शोध संस्थान के उत्थान और विकास पर चर्चा की गई थी, जिसे बेहद ही कम समय में मंत्रिपरिषद की ओर से स्वीकृति दे दी गई है. इस शोध संस्थान के उत्थान के लिए 48 करोड़ 64 लाख रुपए का आवंटन किया गया है, जिससे अब इस संस्था का उद्धार किया जाएगा, जो लंबे समय से संसाधनों की कमी की मार झेल रही थी.
1951 में किया गया शिलान्यास
गनीमत यह है कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद की ओर से किए गए शिलान्यास का शिलापट्ट आज भी यहां मौजूद और सुरक्षित है, जो इस बात की गवाही देती है कि देश के पहले राष्ट्रपति 60 के दशक में दरभंगा में जिस भवन का शिलान्यास कर गए, वह आज तक उस भवन की नींव पर कायम है. इस पर विशेष जानकारी देते हुए, राज्य परामर्शदात्री सदस्य, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के उज्ज्वल कुमार बताते हैं कि मिथिला संस्कृति शोध संस्थान का अतीत बड़ा ही गौरवमय रहा है. भारत गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति, देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की ओर से 1951 में यहां शिलान्यास किया गया था, और उस शिलान्यास समारोह में तत्कालीन गवर्नर एम.एस. माधव हरी समेत अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं.
मुख्यमंत्री का फैसला
साथ में, दरभंगा महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मौजूद थे और तत्कालीन मुख्यमंत्री के मौजूदगी में यहां समारोह हुआ . यह एक ऐसा परिसर है, जिस जगह भवन पहले बना और उसका मुख्य प्रशासनिक भवन का शिलान्यास बाद में हुआ. बाद की सरकारों के ओर से अब तक एक भी ईंट नहीं जोड़ी गई . यहां सिर्फ शिलापट्ट ही हमारे पास बच पाया है . थोड़ी सी आस जगी है की जो बीते दिनों मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान यह मुख्यमंत्री के प्राइम योजनाओं में शामिल हो गए है . जो कि संजय झा राज्य सभा सांसद के प्रयास से ऐसा हुआ है .
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 17:00 IST