Last Updated:February 12, 2025, 16:49 IST
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दो साल से बैठा किशोर, क्राइम ब्रांच के अफसर ने पहचाना. किशोर दो साल पहले चिल्ड्रेन होम से भागा था. पुलिस ने उसे पकड़ लिया, उस पर 20 हजार का इनाम घोषित था.
![स्टेशन पर बैठे किशोर के पास पहुंची पुलिस, अफसर बोला- 'तुम...,' भागी फोर्स स्टेशन पर बैठे किशोर के पास पहुंची पुलिस, अफसर बोला- 'तुम...,' भागी फोर्स](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/New-delhi-railway-station-2025-02-7a0f4a42d59f2e0fbf2503cd5a298b6d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हाइलाइट्स
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दो साल से बैठा था किशोर.
- क्राइम ब्रांच के अफसर ने किशोर को पहचाना.
- किशोर पर 20 हजार का इनाम घोषित था.
Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बैठे किशोर का एक ही काम था, सामने से गुजर रही ट्रेनों में बैठे यात्रियों को घूरते रहना. भूख लगती तो वहीं किसी दुकान में कुछ काम कर लेता और फिर उसी जगह पर बैठकर ट्रेन और उसके मुसाफिरों को निहारने लगता. यह क्रम एक दो दिनों से नहीं, बल्कि पिछले दो सालों से लगातार चला आ रहा था.
इसी बीच, इसी बीच क्राइम ब्रांच के एक अफसर एक केस के सिलसिले में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे हुए थे. अनायास उनकी निगाह किशोर पर पड़ गई. नजर पड़ते ही वह चौंक पड़े. तुरंत उन्होंने अपनी जेब से मोबाइल निकाला और उसमें मौजूद एक फोटो को किशोर की फोटो से मिलाने लगे. क्राइम ब्रांच के अफसर को अब तक यह भरोसा हो चला था कि हो ना हो, यह किशोर वही है.
अपनी आशंका दूर करने के लिए वह किशोर के पहुंचे और पूछा- तुम तो… वहीं अपना नाम सुन किशोर सन्न रह गया. उसे समझ में आ गया कि उसके सामने खड़ा शख्स कोई और नहीं बल्कि पुलिस अधिकारी है. किशोर ने प्लेटफार्म में दौड़ लगा दी. वहीं क्राइम ब्रांच के अफसर के साथ आए हमराही पुलिस कर्मियों ने भी इस किशोर के पीछे दौड़ लगा दी.
कुछ फर्लांग के बाद किशोर को पकड़ लिया गया. बातचीत में यह कंफर्म हो गया कि यह वहीं किशोर है जो दो साल पहले एक चिल्ड्रेन होम से भाग गया था. तमाम कोशिशों के बाद भी जब यह किशोर नहीं मिला था, तब इसकी खबर देने वाले को 20 हजार रुपए के ईनाम देने का भी ऐलान किया गया था. करीब दो साल की कवायद के बाद यह किशोर आखिरकार पुलिस को मिल ही गया.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 16:49 IST