Last Updated:February 12, 2025, 16:57 IST
सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की मुंबई में हाल ही में काफी ग्रैंड शादी हुई. इस शादी में चोपड़ा सिस्टर्स यानी प्रियंका के अलावा परिणीति चोपड़ा और मनारा चोपड़ा भी नजर आईं.
![शादी के 3 दिन बाद ही प्रियंका चोपड़ा की भाभी ने दिखाए अपनी गर्दन के निशान शादी के 3 दिन बाद ही प्रियंका चोपड़ा की भाभी ने दिखाए अपनी गर्दन के निशान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/neelam-fashion-1-2025-02-fc00a95fc6221ede310673db8e6362b2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने नीलम उपाध्याय से शादी की है.
हाइलाइट्स
- नीलम उपाध्याय को हल्दी के बाद स्किन एलर्जी हुई.
- नीलम ने इंस्टाग्राम पर एलर्जी की तस्वीरें साझा कीं.
- हल्दी और धूप के कारण स्किन पर रिएक्शन हुआ.
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में जोर-शोर से नाचते हुए और हर रस्म में शामिल होते हुए नजर आईं. प्रियंका चोपड़ा के परिवार में अब उनकी भाभी के रूप में नीलम उपाध्याय की एंट्री हो चुकी है. लेकिन शादी के महज 3 दिनों में ही नीलम उपाध्याय के सामने एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. नीलम ने इंस्टाग्राम पर अपनी हल्दी की रस्म के बाद हुई स्किन एलर्जी के बारे में बताया है. उनका कहना है कि स्किन पर नजर आ रहा ये रिएक्शन हल्दी लगाने के बाद धूप में रहने की वजह से हो सकता है.
नीलम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ये पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘क्या हो रहा है? मुझे लगता है कि यह हल्दी पेस्ट की सूरज के संपर्क में आने से रिएक्शन है. हालांकि, मैंने हल्दी की रस्म से कुछ दिन पहले पैच टेस्ट किया था और सब कुछ ठीक था.” उन्होंने अपनी गर्दन और कंधे पर दिख रही एलर्जी की तस्वीर साझा की.
आपको बता दें कि सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम की मुंबई में हाल ही में काफी ग्रैंड शादी हुई. इस शादी में चोपड़ा सिस्टर्स यानी प्रियंका के अलावा परिणीति चोपड़ा और मनारा चोपड़ा भी नजर आईं. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर इस शादी के हर उत्सव की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में हल्दी की रस्म की तस्वीरें भी हैं. दरअसल हल्दी की रस्म प्री-वेडिंग रिवाजों में काफी प्रसिद्ध रस्म है, जो खूब जोर-शोर से मनाई जाती है. लेकिन हल्दी एक ऐसी चीज है, जो हर त्वचा को उतनी आसानी से सूट नहीं होती. इसके साथ ही कई बार हल्दी की रस्म के बाद दुल्हनों को स्किन एलर्जी जैसी परेशानियां होती हैं. सालभर पहले शादी के बंधन में बंधने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने हल्दी की रस्म में हल्दी की जगह मुलतानी मिट्टी का इस्तेमाल किया था.
नीलम ने शादी से पहले हल्दी का पैच टेस्ट भी किया था.
हल्दी और सूरज की रोशनी का असर
हल्दी में करक्यूमिन नामक एक बायोएक्टिव यौगिक होता है, जिसे इसके एंटीइनफ्लेमेट्री और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है. जबकि हल्दी को इसके चमकदार और उपचारात्मक असर के लिए स्किन पर यूज किया जाता है. हालांकि यह कभी-कभी फोटोसेंसिटिविटी का कारण बन सकती है, जिससे त्वचा सूर्य की किरणों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती है. कुछ व्यक्तियों को UV किरणों के प्रति बढ़ी हुई संवेदनशीलता का अनुभव हो सकता है, जिससे त्वचा पर लालिमा, जलन या हल्की धूप में जलने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कभी-कभी, हल्दी लगाने के बाद सूरज के संपर्क में आने से, विशेष रूप से संवेदनशील या मेलेनिन-समृद्ध त्वचा वाले व्यक्तियों में, काले धब्बे भी पड़ सकते हैं.
अपनी मां मधु चोपड़ा, भाई सिद्धार्थ और भाभी के साथ प्रियंका चोपड़ा.
हल्दी का त्वचा पर सुरक्षित रूप से उपयोग कैसे करें?
– हल्दी को स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करना बहुत जरूरी है. आप कान के पीछे या हाथ की स्किन पर एक पैच टेस्ट लेकर 24 घंटे तक इंतजार करें, ताकि यह तय हो जाए कि किसी तरह का कोई रिएक्शन या एजर्ली न हो.
– सूर्य की रोशनी से बचने के लिए, हल्दी के मास्क या उपचार रात में लगाएं.
– अगर दिन में हल्दी का उपयोग कर रहे हैं, तो हमेशा एसपीएफ 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन लगाएं, ताकि किसी भी नेगेटिव रिएक्शन से बचा जा सके.
– हल्दी को दही, शहद या एलोवेरा के साथ मिलाकर इसका प्रभाव कम किया जा सकता है और जलन को भी कम किया जा सकता है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 12, 2025, 16:57 IST