Last Updated:February 12, 2025, 17:01 IST
Bhagalpur News: दुधेलागांव से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सुना वही भागने लगा. दरअसल यह घटना उस समय हुई, जब कुछ मछुआरे गंगा में मछली पकड़ने गए थे, और फिर उनके जाल में कुछ अनोखी चीज फंस गई.
घड़ियाल
हाइलाइट्स
- मछुआरों के जाल में विशालकाय घड़ियाल फंसा.
- घड़ियाल की खबर सुनकर लोग इकट्ठा हो गए.
- वन विभाग ने घड़ियाल को सुरक्षित आवास पर छोड़ा.
भागलपुर व खगड़िया के सीमावर्ती क्षेत्र के दुधेला गांव में अचानक से घड़ियाल आ जाने से मछुआरों के बीच खलबली मच गई. इस दौरान लोग मगरमच्छ समझकर जाल छोड़कर भागने लगे. जानकारी के मुताबिक दुधेला गांव के पास गंगा की उपधारा में मछुआरों ने मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया था. जैसे ही मछुआरों ने जाल को निकाला वह जाल छोड़कर भाग खड़े हुए. दरअसल मछली की जगह जाल में विशालकाय घड़ियाल फंस गया था.
आग की तरह फैल गई खबर
आपको बता दें, कि जाल में घड़ियाल फंसने की खबर आग की तरह फैल गई. आसपास के गांव के लोग वहां जमा हो गए, वहीं मगरमच्छ का नाम सुनते ही लोग दूर से ही इसे देखकर भागने लगे. हालांकि मछुआरे ने इसे जाल में ही रखा था, फिर भी लोग भाग रहे थे. बाद में इसकी सूचना नवगछिया के पर्यावरणविद ज्ञान चन्द्र ज्ञानी को दी गयी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसे जाल से निकाला, और उसे पुनः सुरक्षित आवास पर छोड़ दिया.
घड़ियाल और मगरमच्छ में होता है अंतर
इसको लेकर ज्ञानचंद ज्ञानी ने बताया कि घड़ियाल व मगरमच्छ दोनों अलग-अलग चीज हैं. घड़ियाल गंगा का वाहन है. वहीं, मगरमच्छ काफी खतरनाक होता है. लेकिन घड़ियाल इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. इंसान कई बार घड़ियाल को मगरमच्छ समझ कर मार देते हैं, लेकिन दोनों में कई अंतर हैं. घड़ियाल का चोंच लंबा होता है. मगरमच्छ का मुंह चौड़ा होता है. आगे वे कहते हैं, भागलपुर व आसपास का इलाका पर्यावरण के मामले में काफी अधिक विकसित हुआ है. यहां गंगा में कई तरह के जलीय जीव हैं. अब हाल ही में यहां पर मगरमच्छ व घड़ियाल भी कई क्षेत्र में देखने को मिले हैं. उन्होंने बताया, पिछले दिनों नवगछिया में घर में बैठे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया था. अब फिर से घड़ियाल का रेस्क्यू किया गया है और इसे इसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया है.
Location :
Bhagalpur,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 17:01 IST